शिव मंदिर से गहने चुराकर Girlfriend को किया गिफ्ट… प्रेमिका ने भी कर दिया गजब का काम…
पटना।फुलवारी शरीफ के प्रखंड परिसर शिव मंदिर और दुर्गा मंदिर से कैश और देवी मां के गहने को चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किए गए सामान को भी बरामद कर लिया गया है। चोर ने समान चुराकर अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर दिया था।पुलिस ने गिफ्ट लेने वाली को भी गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पिछली 2 जनवरी को दो मंदिर से चोरों ने दान पेटी के रुपये और गहने चुरा लिए थे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो एक युवक की पहचान हुई।
पूछताछ में हुआ खुलासा…
चोरी की दोनों घटनाओं को राजू कुमार निवासी मंझौली पिपरा पटना ने अंजाम दिया। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की, तब मालूम चला कि उसने चोरी किए गए सामान को अपनी गर्लफ्रेंड ममता पाटलिपूत्रा स्टेशन निवासी को दे दिया।
पुलिस ने ममता को जब गिरफ्तार कर पूछताछ की तब उसने बताया कि उसने जेवरात को आगे बेच दिया है। पुलिस ने ममता को भी गिरफ्तार करते हुए कांड का खुलासा कर दिया। डीएसपी फुलवारी शरीफ विक्रम सिहाग ने बताया कि ममता को जेल भेज दिया गया है।”