जीतन राम मांझी बनें सीएम,मुकेश सहनी की मांग, कहा- मुजफ्फरपुर से निषाद समाज को ही चुनाव में उतारेगी
पटना।मुजफ्फरपुर.विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के दो मंत्री पद के समर्थन में उतर आए। उन्होंने कहा दो मंत्री पद ही नहीं मांझी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। नीतीश कुमार ने पहले भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था। मांझी जी दलित समाज से आते भी हैं और उनका अनुभव भी है। उन्होंने कहा कि मांझी के पास 4 विधायक हैं, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि झारखंड में एक विधायक वाले मधु कोड़ा मुख्यमंत्री बने थें। मांझी जी को सीएम बनना चाहिए।
मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ने के प्रश्न पर सहनी ने कहा कि मुजफ्फरपुर निषादों की राजधानी है। वीआईपी पूरे बिहार में चुनाव लड़ेगी। वीआईपी अकेले नहीं किसी गठबंधन से चुनावी मैदान में उतरेगी।उनकी प्राथमिकता सांसद का चुनाव जीतना नहीं बल्कि निषादों के अधिकार उनको मिले, यह प्राथमिकता है। मुजफ्फरपुर से एनडीए हो या गठबंधन हो, निषाद समाज को ही चुनाव मैदान में उतारेगी । यह अच्छा है कि कोई निषाद ही यहां से चुनाव जीतेगा।उन्होंने कहा कि आज मुजफ्फरपुर में सभा हुई है। हजारों लोगों की भीड़ हुई। सभी ने आरक्षण की लड़ाई लड़ने के लिए साथ देने का संकल्प लिया।
मुजफ्फरपुर में निषाद स्वाभिमान रैली का आयोजन
मुजफ्फरपुर में निषाद स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया। जहां सूबे के अलग-अलग जिलों से आए निषाद समाज के सभी नेताओं ने एक स्वर में बिहार सरकार पर निषाद समाज को अलग-अलग जातीय उपवर्ग में बांटने का आरोप लगाया गया।
मुजफ्फरपुर क्लब ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने निषाद समाज को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में निषाद समाज की जनसंख्या पहले 10 फीसदी थी। लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत बिहार में जातीय जनगणना में कई अलग-अलग कुड़ियों में बांटकर अब समाज की संख्या को दो फीसदी कर दिया गया है। मंच से सभी नेताओं ने एक स्वर सरकार में निषाद समाज की जनगणना को नए सिरे से कराने की मांग की गई।मुजफ्फरपुर में आयोजित निषाद स्वाभिमान रैली में एक स्वर से निषाद समाज के नेताओं ने राज्य में अपनी भागीदारी और संख्या के आधार पर सूबे की राजनीति में भागीदारी देने की मांग को मंच से जोरदार तरीके से उठाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी समेत जेडीयू, राजद और बीजेपी से जुड़े नेता भी शामिल रहे।
निषाद समाज के राजनीतिक उत्थान को लेकर इस रैली का आयोजन निषाद संघर्ष मोर्चा के बैनर तले किया गया था। जिसमें मुजफ्फरपुर समेत बिहार से दूसरे जिले से आए हुए लोग भी बड़ी संख्या में इस रैली में शामिल हुए।