पटना हाईकोर्ट ने पत्नी को 6 लाख रुपए मुआवजा देने के लिए कहा,आदेश सुनते छत से कूदा वकील
पटना हाईकोर्ट की बिल्डिंग से शुक्रवार को एक वकील ने दूसरे फ्लोर से छलांग लगा दी। हालांकि, बीच में छज्जा था। वकील फिर छज्जे से कूदने की कोशिश करने लगे तो वकीलों ने उन्हें समझाया।बताया जा रहा है कि जस्टिस सत्यव्रत वर्मा की बेंच ने वकील मुकेश कुमार सिंह को छह लाख रुपए कॉम्पेनसेशन पत्नी को देने का आदेश दिया।कोर्ट के इस आदेश के बाद मुकेश कोर्ट रूम छोड़कर लॉबी में आ गए और वहां से छलांग लगा दी। वो छज्जे पर गिरे। छज्जे पर आने के बाद वह वहां से भी कूदने की कोशिश करने लगे।
आसपास मौजूद अधिवक्ताओं ने समझाबुझाकर उन्हें नीचे उतारा है। इसके बाद वकील को अस्पताल पहुंचाया गया।
मुकेश कुमार सिंह की शादी 2011 में हुई थी। शादी के कुछ साल बाद उसकी पत्नी से कुछ विवाद शुरू हो गया। विवाद के चलते वकील की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थीं। मामला निचली अदालत के फैमली कोर्ट पहुंचा। वहां से हाईकोर्ट में मामला आ गया। यहां आज जस्टिस सत्यव्रत वर्मा की कोर्ट में सुनवाई के दौरान छह लाख कॉम्पेनसेशन देने का आदेश मिलते ही कोर्ट के ऐसा कदम उठा लिया।पटना हाईकोर्ट में मुंशी के तौर पर कार्यरत निशांत पांडे ने बताया कि 11:30 बजे एक वकील ने सुसाइड करने की कोशिश की थी। एक केस से परेशान होकर उन्होंने छलांग लगाई है।
पुलिस ने क्या कहा-
इस मामले को लेकर कोतवाली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है। जबकि हाईकोर्ट परिसर में तैनात एक जवान ने भी बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी निशांत पांडे के मुताबिक, घटना हुई है। फिलहाल वकील की स्थिति में सुधार है।