दलसिंहसराय;डायल 112 गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने को लेकर पुलिस ने 7 नामजद सहित 20 अज्ञात पर किया FIR दर्ज
दलसिंहसराय शहर के दलसिंहसराय – विद्यापतिनगर रोड के सरदार गंज के पास बीते गुरुवार को ओवर लोडिंग गिट्टी लदी ट्रक अचानक ट्रक का स्पेंसन टूटने से सड़क पर पलट जाने से बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के समसीपुर वार्ड तीन निवासी ट्रेक्टर चालक पोचो राय (50) और विशो राय के पुत्र दूध व्यवसाई गोपाल राय (35) कि मौत कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा डायल 112 गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने को लेकर पुलिस ने 112 गाड़ी के पदाधिकारी उमेश तिवारी के बयान पर 7 नामजद सहित 15 से 20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया है.उमेश तिवारी द्वारा प्राथमिकी में बताया कि गुरुवार को उनकी टीम को सुचना मिली थी कि सरदार गंज के पास सड़क दुर्घटना हो गई है.सुचना पर दलसिंहसराय – विद्यापतिनगर रोड काली मंदिर के पास पहुँच कर गाड़ी 112 को लगा कर घटना को देखने गए!
जंहा ओवर लोडिंग गिट्टी लदी ट्रक पलटा हुआ था.वही कुछ देर बाद आसमाजित तत्वों द्वारा डायल 112 कि गाड़ी को रोड़ा ईंटा से क्षतिग्रस्त कर हमारी टीम को भी खदेर दिया.इस संबंध में विडिओ फुटेज के आधार पर 7 नामजद सहित 15 से 20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया.प्रभारी थानाध्यक्ष शम्भु नाथ सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे कि करवाई में जुटी है!