Friday, December 27, 2024
Patna

इंटर परीक्षा में नहीं मिली इंट्री तो बाउंड्री कूद सेंटर पर जाने का किया प्रयास

पटना।नालंदा।बिहारशरीफ में इंटर परीक्षा के दौरान हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है । जहां समय से परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को एंट्री बंद कर दी गई । एंट्री बंद होने के बाद भी बिहारशरीफ के एसएस बालिका उच्च विद्यालय , कॉलेज केएसटी कॉलेज, नालंदा कॉलेज समेत अन्य केंद्रों पर अभिभावक अपने बच्चों को जबरन बाउंड्री पर चढ़कर परीक्षा भवन में भेजने का प्रयास करते देखे गए। इस दौरान अभिभावकों से कहा सुनी भी हुई । पुलिस को बल का भी प्रयोग करना पड़ा । इस दौरान कई जगहों पर छात्रों ने सड़क जाम का भी प्रयास किया । मगर पुलिस वालों ने उन सब के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

 

 

1 से 12 फरवरी तक जिले के 41 केदो पर दो पालियों में परीक्षाएं ली जा रही है । जिसमें बिहारशरीफ में 33 हिलसा में तीन तो राजगीर में पांच केंद्र बनाए गए हैं । विज्ञान में 31,212 कला में 13,205 कॉमर्स में 442 व अन्य कोर्स में 20 छात्र समेत कुल 44 हजार 897 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

 

 

परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं का आरोप है कि शहर में जाम की बहुत समस्या है इस कारण परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में थोड़ी देर हो गई । पहुंचने पर प्रवेश नहीं दिया गया । कई छात्राओं ने रोते हुए कहा कि काफी मेहनत कर तैयारी किए थे । सारा मेहनत बेकार हो गया ।

 

प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने बताया कि पूर्व से ही छात्रों को बताया जा चुका है । कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले तक ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी बावजूद छात्र परीक्षा केदो पर देर से पहुंचे । इस कारण इन लोगों की एंट्री नहीं ली जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!