नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन,59 विषयों की परीक्षा,13 मार्च तक चलेगी
पटना।बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए ली जाने वाली साक्षमता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी गुरुवार से शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है। शिक्षक अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पांच से 16 फरवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, बिहार बोर्ड इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में करेगा जो की 26 फरवरी से 13 मार्च तक होगा। रिजल्ट भी मार्च के महीने में जारी कर दिया जाएगा।
कुल 59 विषय की होगी परीक्षा
26 फरवरी से होने वाली सक्षमता परीक्षा में अब अलग-अलग कक्षाओं के लिए सात श्रेणी में कुल 59 विषयों की परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। इनमें पहली से पांचवीं में एक विषय की परीक्षा होगी। छठी से आठवीं में आठ विषयों की परीक्षा होगी। इसके अलावा माध्यमिक (नवमीं से दशवीं)में 19 विषयों और उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) में 31 विषयों की परीक्षा ली जाएगी।
शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए डेमो टेस्ट प्रैक्टिस के लिए व्यवस्था की
शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए डेमो टेस्ट प्रैक्टिस के लिए व्यवस्था की है। अभ्यर्थी नजदीकी प्रशिक्षण केंद्रों पर जाकर स्कूल के बाद शाम में प्रैक्टिस कर सकते हैं। आनंद किशोर ने कहा कि फॉर्म भरने के दौरान त्रुटि से बचें। रिव्यू ऑप्शन में रिव्यू कर लें।गलती होने पर सुधार के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी की समीक्षा उपरांत स्वीकृति के बाद ही सुधार का ऑप्शन दिया जाएगा। एडमिट कार्ड पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्राधिकृत अधिकारी का हस्ताक्षर जरूरी है। परीक्षा के बाद एडमिट कार्ड को फिर डीईओ कार्यालय में ही जमा करना होगा।
एडमिट कार्ड 5 से 16 तक करें डाउनलोड
अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड 5 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड को सबसे पहले जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की ओर से वेतन भुगतान पंजी से सत्यापित कर भौतिक हस्ताक्षर के बाद छह से 16 फरवरी तक अपलोड करेंगे। परीक्षा शुल्क 1100 रुपये देने होंगे।
कितनी होंगे प्रश्न, जानिए
प्रारंभिक, हाई व इंटर स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले कोर्स से सवाल पूछे जाएंगे। सक्षमता परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। जिसमें कक्षा 1 से 5 के लिए के लिए भाषा से 30, सामान्य अध्ययन से 40 और सामान्य विषय से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी तरह के अंक प्रश्न छठी से आठवीं, नौवीं व दसवीं तथा 11 वीं व 12 वीं के नियोजित शिक्षकों से पूछे जाएंगे।
नियमावली में बदलाव के बाद ही देंगे आवेदनः माध्यमिक शिक्षक संघ
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से जिला कार्यालय में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष नित्यानंद सिंह और जिला सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सक्षमता परीक्षा के नियमों में संशोधन के बाद ही नियोजित शिक्षक आवेदन करेंगे।बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने राज्य संघ के निर्णयों का सर्वसम्मति से अनुपालन करने का निर्णय लिया है। सक्षमता परीक्षा के में तीन जिला का विकल्प, कंप्यूटर आधारित परीक्षा, नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया नहीं होने तक आवेदन की प्रक्रिया को स्थगित रखने का अनुरोध किया गया है।