Monday, December 23, 2024
Samastipur

रामलला के दर्शन के लिए के लिए 12 फरवरी को समस्तीपुर से अयोध्या के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें,इन स्टेशनों से भी होगा परिचालन…

समस्तीपुर।अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिये अच्छी खबर है. प्रभु श्रीराम लला के दर्शन के लिए फरवरी माह में अयोध्या के लिए कई आस्था स्पेशल ट्रेन चलेगी. पूर्व मध्य रेल की ओर से तय तिथि को ट्रेन चलाने के बारे में घोषणा की गयी है. इन आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना जंक्शन, मुजफ्फरपुर, बरौनी, समस्तीपुर, मेहसी व बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से होगा. इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल व सोनपुर मंडल की ओर से संबंधित स्टेशनों को गाइड लाइन जारी कर दिया गया है. ट्रेन में 20 कोच स्लीपर दिया गया है.

 

नौ फरवरी को बरौनी से :

9 फरवरी को बरौनी से आस्था स्पेशल ट्रेन खुलेगी जो समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए नरकटियागंज के रास्ते आयोध्या के निकट कटरा जंक्शन पहुंचेगी. 12 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से खुल कर नरकटियागंज होते हुए कटरा पहुंचेगी. 16 फरवरी को आस्था ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुलेगी जो मेहसी, चकिया, मोतिहारी, नरकटियागंज होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. 19 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन पटना से खुलेगी.23 फरवरी को मेहसी से आस्था स्पेशल ट्रेन खुलकर चकिया, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली होते हुए कटरा पहुंचेगी. वहीं 26 फरवरी को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन खुलकर सुगौली, बेतिया होते हुए कटरा पहुंचेगी.

 

1 फरवरी को कटिहार से आस्था स्पेशल ट्रेन :

इसके अलावा, कटिहार स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन एक फरवरी संध्या 18 बजकर 50 मिनट पर अयोध्या के लिए रवाना होगी. कटिहार के बाद नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा ग्रामीण, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, मनकापुर होते हुए अयोध्या दो फरवरी को 12 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 4 फरवरी को 17 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या से रवाना होगी, जो 5 फरवरी को 10 बजकर 45 पर कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

 

आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन एक नजर में :

1 फरवरी को कटिहार से

9 फरवरी को बरौनी से

12 फरवरी को समस्तीपुर से

16 फरवरी को मुजफ्फरपुर से

19 फरवरी को पटना से

Kunal Gupta
error: Content is protected !!