Monday, December 23, 2024
Patna

“पटना और दरभंगा से अयाेध्या के लिए स्पाइजेट की सीधी उड़ान,1 घंटे का सफर:90 सीटर विमान आज से शुरु

पटना.पहली फरवरी से स्पाइसजेट की पटना से अयाेध्या के लिए नई उड़ान शुरू हाे रही है। पटना-अयाेध्या के बीच 1 घंटे 5 मिनट का हवाई सफर हाेगा। कंपनी सप्ताह में चार दिन यानी मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार काे विमान ऑपरेट करेगी। यह 90 सीटर विमान है। अयाेध्या-दरभंगा के बीच भी पहली फरवरी से स्पाइसजेट की फ्लाइट शुरू हाे रही है। दरभंगा से अयाेध्या का हवाई सफर 1 घंटा 10 मिनट का हाेगा। यह भी 90 सीटर विमान है। दरभंगा-अयाेध्या के बीच भी स्पाइसजेट की फ्लाइट भी मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार काे उड़ेगी।

स्पाइसजेट फरवरी से दिल्ली-पटना-गुवाहाटी के बीच भी नई उड़ान शुरू कर रही है। यह फ्लाइट सप्ताह में साताें दिन चलेगी। पटना में स्पाइसजेट के स्टेशन मैनेजर सैयद हसन ने बताया कि पहली फरवरी से पटना-अयाेध्या, दरभंगा-अयाेध्या और दिल्ली-पटना-गुवाहाटी के बीच एक-एक नई फ्लाइट शुरू हो रही है। पटना-अयाेध्या और दरभंगा-अयाेध्या के लिए पहली फरवरी की सारी सीट बुक हाे चुकी है। अयाेध्या से भी पटना और दरभंगा की सारी सीट फुल कि। पटना से अयाेध्या और अयाेध्या से पटना का किराया 2699 रुपए है। दरभंगा-अयाेध्या और अयाेध्या-दरभंगा का भी शुरुआती किराया 2699 रुपए ही है।

पटना से ट्रेन से सफर में लगते हैं 8 से 10 घंटे
पटना से अयाेध्या का ट्रेन से सफर 8 से 10 घंटे का है। इससे पहले पटना से अयाेध्या के लिए काेई सीधी फ्लाइट नहीं थी। पटना से अध्योध्या जाने के लिए पहले ट्रेन या विमान से लखनऊ जाना पड़ता था। उसके बाद सड़क मार्ग से अध्योया जाते थे।पटना-गुवाहाटी के बीच उड़ान भी आज से पहली फरवरी से स्पाइसजेट की दिल्ली-पटना-गुवाहाटी के बीच नई उड़ान शुरू होगी। यह विमान दिल्ली से पटना आएगा और फिर गुवाहाटी के लिए रवाना हाेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!