Sunday, December 22, 2024
Dalsinghsarai

पूर्व मंत्री राम लखन महतो के पुण्यतिथि पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन, भाषण प्रतियोगिता में रेशमी ने मारी बाजी 

दलसिंहसराय स्थानीय आर एल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में महाविद्यालय के संस्थापक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राम लखन महतो की पुण्यतिथि मनाई गई.इस अवसर पर कॉलेज में स्थापित पूर्व मंत्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि स्व. राम लखन महतो निम्न एवं गरीब वर्ग के उत्थान के लिए सदा कार्य करते रहे.वे मानवता के सच्चे पुजारी भी थे. स्वस्थ व नव समाज रचना के लिए वे प्रयत्नशील रहे।

 

 

 

राजनीतिक व्यक्तित्व के साथ ही मिलनसार व धार्मिक प्रवृत्ति के रहे.वहीं उपस्थित प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने पूर्व मंत्री के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं के बीच समकालीन विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

 

जिसमें भाषण प्रतियोगिता में रेशमी कुमारी ने प्रथम, सहाना परवीन ने द्वितीय एवं अंजली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं निबंध लेखन में सहाना परवीन ने प्रथम, नाज़ खातून ने द्वितीय एवं रेशमी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.ड्राइंग में अर्चना कुमारी, कृष्ण नंदन साह और मेघा कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे.कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक मो. इमामुद्दीन, हसन राजा अंसारी, राजेश कुमार गिरी, डॉ. सविता कुमारी, रूपम कुमारी, कुमारी दीपा, नीलम कुमारी, सर्वेश सुमन, अनिल कुमार प्रभात, पल्लव पारस, रूपक कौशल, रश्मि रोजी, आशा कुमारी, दिनेश मिश्रा, अजय शर्मा, संतोष सुमन, श्वेता कर्ण सहित प्रशिक्षु एवं अन्य शामिल थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!