दलसिंहसराय में विदाई सह सम्मान समारोह में बोले वक्ता,गुरु की महत्वता ईश्वर से भी बड़ी होती है.गुरु ही सभी को ज्ञान देते है
दलसिंहसराय।प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत में स्थित उ.मध्य विद्यालय मोख्तियारपुर में प्रधानाध्यापक मो. मुख्तार के सेवानिवृत होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार की ओर से किया गया.आये अतिथियों का स्वागत मिथिला विधिविधान से किया गया.सभाअध्यक्ष राम सेवक शर्मा एंव अध्यक्षता शिक्षक अरुण कुमार द्वारा किया गया.समारोह में स्वागत भाषण शिक्षिका कल्पना कुमारी ने देते हुए कहा कि इनके द्वारा विद्यालय को जो बहुमूल्य समय,सीख और शिष्टाचार दिया गया है वह सभी शिक्षक व बच्चे याद रखेंगे.विद्यालय के नए प्रधानाध्यापिका उर्मिला सिन्हा ने मो.मुख्तार को सम्मानित करते हुए उनके कामो को आगे बढ़ाने की बात कही।
अतिथि के रूप में आये अवर निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार,प्रखंड कृषि सलाहकार नरेश कुमार सिंह,बीजेपी जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा,पूर्व प्रधानाध्यापक देवेंद्र बैठा,सतनरायण बैठा,संजय राय,सोनू चौधरी,जिला पार्षद सदस्य हेमलता कुमारी,सुनीता शर्मा,शिक्षक अंचल पुत्रा,राम नरायण महतो,अभय कुमार झा,अनुराग झा, हरेंद्र कुमार,शिला कुमारी,इंदु देवी,रविंद्र कुमार,वार्ड सदस्य रीना देवी, सुधीर कुशवाहा,डॉ. भोला महतो, विश्वनाथ महतो, चंद्रकांत सिंह, ललित कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि पुराने शिक्षक कि विदाई होती है तो नए शिक्षक आते है.आना जाना लगा रहता है, परन्तु जिनसे अधिक लगाओ होता है उन्ही के लिए पूरा स्कुल व समाज एकजुट होकर विदाई सह सम्मान समारोह करते है. आज इतनी भीड़ बता रही है कि इन्होंने इस विद्यालय व समाज के लिए बेहतर किया है.विदाई में खुशी भी होती है और गम भी. सभी शिक्षक का एक ना एक दिन विदाई होती है।
इनके द्वारा किये कार्यों को विद्यालय के बच्चे व ग्रामीण हमेशा याद रखेंगे.गुरु की महत्वता ईश्वर से भी बड़ी होती है.गुरु ही सभी को ज्ञान देते है.यह अच्छे काम कर के जा रहे है.छात्रछात्रा जीवन भर याद रखेंगे.वही विद्यालय कि ओर से सभी ने अंग वस्त्र व फूल माला और चादर ओढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया गया.मौके पर सैकड़ो की संख्या में स्कूली बच्चे व ग्रामीण उपस्थित थे।