दलसिंहसराय;15 धुर जमीन के लिए भतीजे ने सड़क पर पटक-पटक कर बुजुर्ग की हत्या,भाई के साथ भी की मारपीट
दलसिंहसराय में 15 धुर जमीन के लिए भतीजे ने अपने बुजुर्ग चाचा की सड़क पर पटक पटक कर हत्या कर दी। इस दौरान उसने अपने चचेरे भाई को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। इसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक की पहचान उजियारपुर थाना के जवाहरपुर गांव के महेंद्र राय( 66) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर उजियारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक के पुत्र रंजीत कुमार के बयान पर सुजीत कुमार राय समेत 7 लोगों को नामजद किया गया है।
सदर अस्पताल में जुटे परिजन
मृतक के चचेरे भाई सुन्देश्वर राय ने बताया कि मृतक महेंद्र राय का भतीजा सुजीत कुमार ने पिछले साल अप्रैल महीने में महेंद्र राय को नशीली दवा देकर 15 धुर जमीन लिखवा ली थी। जब इस मामले की जानकारी अगस्त महीने में परिवार के लोगों को हुई तो पुलिस में आवेदन दिया गया। बाद में इस घटना को लेकर गांव में कई दौर पंचायत बैठी। लेकिन सुजीत कुछ मानने को तैयार नहीं हुआ।मृतक के चचेरे भाई सुन्देश्वर राय का कहना है कि दो दिन पूर्व सुजीत राय अपने सहयोगियों के साथ अचानक महेंद्र राय तथा उनके पुत्र सुजीत कुमार को घर से खींच लिया और सड़क पर पटक डाला। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुटी और लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो महेंद्र राय को उठाकर घर के अंदर रखा गया हालांकि गंभीर रूप से जख्मी महेंद्र का उपचार गांव के ही ग्रामीण चिकित्सक कर रहे थे। इसी दौरान सोमवार शाम उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी उजियारपुर पुलिस को दी देर शाम पहुंची। उजियारपुर पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।इस मामले में मृतक के पुत्र रंजीत राय के बयान पर सुजीत कुमार राय समेत 7 लोगों को नामजद किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
क्या कहती है पुलिस
उजियारपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था जमीनी विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।