Monday, November 25, 2024
Samastipur

Breaking:समस्तीपुर में सिक्स लेन निर्माण कार्य में जुटे हाइवा ने कुचला,इंजीनियर की मौत

Breaking;समस्तीपुर के पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली घाट के पास भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन सिक्स वे निर्माण में जुटे हाईवे से कुचलकर सड़क निर्माण कंपनी के इंजीनियर की मौत हो गई। मृतक इंजीनियर मधुबनी जिले के हरपुर जगतपुर के मोहम्मद अब्दुल वाहिद अंसारी का बेटा मोहम्मद नईमुद्दीन (25) है। घटना की सूचना पर पूसा पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। हादसे की जानकारी मधुबनी में उसके परिजनों को दी गई है।

 

घटना के संबंध में कर्मियों का कहना है कि सिक्स वे निर्माण के तहत बिरौली घाट के पास मिट्टी करण का कार्य चल रहा था इसी दौरान बैक करने के दौरान एक हाईवे ने उन्हें कुचल दिया। मौके पर वह कार्य का निरीक्षण कर रहे थे ।हल्ला होने पर आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद कंपनी के लोग उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे।

 

तीन महीने पहले ही हुआ था ट्रांस्फर

 

बताया गया है कि मोहम्मद नईमुद्दीन मेगा नामक कंपनी में मुंबई में कार्यरत थे। तीन माह पूर्व ही उनका ट्रांसफर समस्तीपुर किया गया था। और वह इस प्रोजेक्ट की देखरेख कर रहे थे। लोगों ने बताया कि बिरौली घाट के पास सिक्स वे निर्माण को लेकर मिटटी करण का कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक हाईवा के चपेट में वह आ गए ।वह कार्य स्थल पर कार्य की देखरेख कर रहे थे ।लेकिन हाईवा बैक करने के दौरान चालक की नजर इन पर नहीं पड़ी।पूसा थाना अध्यक्ष साइंस इंस्पेक्टर चंद्रकांत गौरी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है प्लीज पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया गया है। फोन करते हैं तो फोन उठाइए परिवार के लोगों द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!