125 वर्ष का हुआ मध्य विद्यालय दलसिंहसराय, समारोह में सम्मानित किए गए बच्चे और पुर्व प्राध्यापक
दलसिंहसराय। शहर के मध्य विद्यालय दलसिंहसराय का 125 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया । साहित्यकार चांद मुसाफिर की अध्यक्षता और शिक्षक सौरभ कुमार की संचालन में आयोजित समारोह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतितिथि एसडीओ प्रियंका कुमारी, डीपीओ कार्यक्रम मानवेंद्र कुमार राय, डीसीएलआर अभिनाश रौशन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिंदेश्वर साह, सभापति आभा सुरेका, पूर्व एनएन चौधरी, एडीजे प्रभात कृष्ण, पटना विश्व विद्यालय के पूर्व प्राध्यापक नवल किशोर चौधरी सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।
समरोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता नवल किशोर चौधरी ने कहा कि विद्यालय के इतिहास पर प्रकाश डालते विद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया। वही एनएन झा ने कहा कि मैने विद्यालय में अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण किया था। इसी विद्यालय ने मैने न्यायधीश तक तो छोड़िए एक नागरिक बना है मेरे लिए गर्व की बात है। वही इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमारी विभा ने विद्यालय का इतिहास गौरवशाली रहा है । यहां के छात्रों ने देश की आजादी में अहम भागीदारी निभाया है। इस विद्यालय के छात्रों ने देश के कई महत्वपूर्ण पदों पर काबिज होकर एक कृतिमान स्थापित किया है। विद्यालय के विकास में हमारे शिक्षक , छात्र अभिभावक के साथ साथ पदाधिकारी का भरपूर योगदान मिलता रहा है । आगे भी मिलता रहेगा मुझे विश्वास है।
इस दौरान विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक,पूर्वृति छात्र, शिक्षक के साथ आगत अतिथियो का स्वागत करते हुए समानित किया गया। साथ ही विद्यालय के 123 वर्ष पूर्ण होने पर आये हुए अतिथियों के द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया। साथ ही विद्यालय मे अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को विद्यालय के द्वारा मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर नगर परिषद के वार्ड पार्षद शुशील सूरेका, पूर्व उपाध्यक्ष चंदन प्रसाद, पत्रकार लोकेशन शरण, शिक्षक रामनुराग झा, रविंद्र चौधरी, सुनील कुमार, प्रभास कुमार, हेमलता कुमारी, रंजीत कुमार चौधरी, पन्नालाल, सहित शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।