Monday, November 25, 2024
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय में होली मिशन स्कुल की नई शाखा का हुआ उद्घाटन,विकास वैभव बोले बच्चों में कौशल संवर्धन हेतु उत्कृष्ट शिक्षा तथा उद्यमिता जरूरी 

दलसिंहसराय शहर के एसएच 88 किनारे बाजार समिति के पास होली मिशन स्कूल की नई शाखा का उद्घाटन किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आये आईपीएस विकाश वैभव एंव अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर विद्यालय का उद्घाटन किया.इस दौरान आये अतिथियों का स्वागत मिथिला विधिविधान से किया ।

 

 

अपने सम्बोधन में आईपीएस विकाश वैभव ने बिहार के गौरव शाली इतिहास के बारे में बताया एंव अपने मुहीम लेटस इंस्पाय बिहार के संदेश को साझा करते हुए कहा कि बच्चों में कौशल संवर्धन हेतु उत्कृष्ट शिक्षा तथा उद्यमिता जरूरी है ताकि आगे चल कर छात्र लोगों को रोजगार दे सके. उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण में योगदान करेंगे.इसलिए बच्चो को बेहतर शिक्षा दिया जाना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान गायक सुप्रिया कुमारी ने अपने मधुर स्वर में समा बाँधी तो चारो ओर तालियों कि गर्गराहट से गूंज उठा.

 

वही स्कूली बच्चो ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया.मौके पर जिला पार्षद सदस्य सुनीता शर्मा, विद्यालय के प्रिंसिपल अमृत रंजन,निर्देशक धर्मश रंजन,सचिव विभा कुमारी,डॉ.एस के अहमद,डॉ.अनिल कुमार, डॉ.प्रमोद कुमार,ए.के.वर्मा,शंकर मिश्रा,मो.फिरोज,के.के.वर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!