के.के. पाठक का यू-टर्न:बिहार के सभी डीएम को लिखा लेटर, कहा-29 जनवरी तक स्कूल बंद कर सकते हैं,दो छात्रों की मौत के बाद..
पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच तनातनी के बाद बिहार में स्कूलों को 8वीं तक बंद करने की अनुमति मिल गई है। इसे लेकर केके पाठक ने राज्य के सभी डीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी क्लास 8वीं तक के स्कूल बंद रखने के पूर्व में दिए गए आदेश में संशोधन कर सकते हैं।
हालांकि, इस दौरान उन्होंने कटाक्ष भी किया और कहा कि जब मौसम सामान्य हो जाए तो आप इस धारा-144 के तहत आने वाले इस महान और असीमित शक्ति का प्रयोग करते हुए स्कूल में स्टूडेंट्स की उपस्थिति 100 फीसदी सुनिश्चित कराएं।केके पाठक का ये फैसला तब आया है, जब एक दिन पहले पटना के डीएम चंद्रशेखर ने ठंड में स्कूल खोले जाने को लेकर मुख्य सचिव से इसकी शिकायत की थी। चंद्रशेखर ने केके पाठक के आदेश के खिलाफ स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे।माना ये भी जा रहा है कि स्कूलों में ठंड से दो बच्चों की मौत के बाद केके पाठक ने ये फैसला लिया है।
केके पाठक का कहना है कि धारा-144 के तहत जिलाधिकारी प्रदेश में शीतलहर के दौरान स्कूलों को बंद कर देते हैं। शिक्षा विभाग शुरू से ही लगातार इसका विरोध करता रहा है। 20 जनवरी को धारा-144 के तहत स्कूल बंद करने के निर्देश का विभाग समर्थन नहीं करता है।केके पाठक ने लिखा- विभाग का मानना है कि इस धारा के तहत स्कूल के कामकाज को प्रभावित नहीं किया जा सकता। अगर आप फिर भी समझते हैं कि स्कूलों में धारा 144 का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो ऐसे में विभाग भी आपसे आशा करता है कि मौसम साफ होते ही आप अपनी असीमित शक्तियों का प्रयोग कर 100% छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।
मौसम विभाग ने 29 जनवरी तक शीतलहर का जारी किया है अलर्ट
केके पाठक ने मौसम विज्ञान विभाग का जिक्र करते हुए कहा कि मौसम विभाग ने 29 जनवरी तक बिहार में शीतलहर को लेकर एडवाइजरी जारी किया है। इस एडवाइजरी के तहत जिलाधिकारियों को ये जिम्मेदारी दी जाती है कि वे 29 जनवरी तक स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा-8 तक के छात्रों के आने एवं जाने के समय में संशोधन कर सकते हैं।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्लास 9 से 12 की पढ़ाई का समय और बोर्ड की तैयारी बाधित नहीं होगी। साथ ही, सभी शिक्षक पहले की तरह तय समय और अवधि तक विद्यालय में मौजूद रहेंगे।
जानिए पटना डीएम ने केके पाठक की क्या शिकायत की
पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने बुधवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को पत्र लिखा है। इस पत्र में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की शिकायत की है। पटना डीएम ने मुख्य सचिव से स्कूल बंद रखने के आदेश के बावजूद खोले जाने पर हस्तक्षेप और जांच कर समाधान निकालने की अपील की है।बता दें कि सोमवार को शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सवाल उठाया था। उन्होंने डीएम के आदेश को गलत बताया। साथ ही पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूल खोलने का निर्देश दिया था।