शादी के 3 साल बाद महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
पटना।गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में संदिग्ध स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई है। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल इस घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि छपरा जिले के सदवारा थाना क्षेत्र के बेला दरियापुर गांव निवासी लोक नाथ शर्मा अपनी बेटी पूजा की शादी वर्ष 2020 में सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी जनार्दन शर्मा के बेटे राजीव चंदन के साथ धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी। शादी के बाद दो बच्चों ने जन्म लिया। चाचा श्रीराम शर्मा ने बताया कि शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल के लोगों द्वारा कुछ न कुछ मांग की जाती रही है।
वहीं, नहीं देने पर पूजा को प्रताड़ित करते थे। इसी बीच बुधवार को उसके ससुर ने उसके पिता के पास फोन कर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी और मोबाइल बंद कर दिया। पूजा के पिता गुजरात में रहकर काम करते हैं। इसके बाद उन्होंने अपने घर फोन कर परिजनों को जानकारी दी। जानकारी पाकर मृतक के दादा चाचा और अन्य लोग सिधवलिया स्थित उसके ससुराल पहुंच गए।इससे पहले पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी और मामले की छानबीन कर रही थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सिधवलिया थानाध्यक्ष राम कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मायके वालों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, मामले की जांच की जा रही है।