दलसिंहसराय के दो कुख्यात सहित समस्तीपुर के 10 अपराधियों पर इनाम घोषित,एक लाख से लेकर 3 लाख तक इनाम
समस्तीपुर पुलिस मुख्यालय ने राज्य के 43 अपराधियों के खिलाफ 1 से 3 लाख रुपए तक के इनाम की घोषणा की है। राज्यभर के घोषित किए गए 43 अपराधियों के नाम में सर्वाधिक समस्तीपुर जिले के 10 अपराधियों का नाम इनाम की लिस्ट में जारी किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में मदद करने वाले लोगों को इनाम की राशि देने की बात कही है साथ ही इसके लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है।
कलेक्ट्रेट
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि इन अपराधियों पर इनाम घोषित करने के लिए पुलिस मुख्यालय के पास प्रस्ताव भेजा गया था। इसके बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा अपराधियों की हैसियत के हिसाब से इनाम की राशि घोषित की गई है। चीन अपराधियों परिणाम की राशि घोषित की गई है उनमें शहर के कई कांडों में फरार चल रहे हैं। मनिया, रम्मिया के अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुख्यात रविंद्र साहनी का बेटा मोतीलाल साहनी दलसिंहसराय का विकास पटेल आदि शामिल है।
ल
समस्तीपुर से इन अपराधियों पर रखा गया है इनाम-
मथुरापुर ओपी क्षेत्र के शेखोपुर निवासी भूपेंद्र सिंह के पुत्र रविरंजन सिंह उर्फ रम्मी उर्फ रमिया जो 6 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 3 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना निवासी मोती लाल सहनी के पुत्र रविंद्र सहनी जो 7 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 3 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
एसपी विनय तिवारी
रोसड़ा थाना क्षेत्र के बतहा निवासी योगेंद्र महतो के पुत्र मनीष कुमार उर्फ मनिया जो 6 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
वभूतिपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर बेरिया निवासी ब्रह्मदेव महतो के पुत्र मंटून महतो जो 5 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी सागीर उर्फ लालबाबू के पुत्र मो. चांद जो 8 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 2 लाख रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।
घटहो ओपी के भटगामा निवासी रूदनेश्वर राय के पुत्र मनीष कुमार जो 7 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 1 लाख रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गोसपुर निवासी हरेराम सिंह के पुत्र बैजू कुमार जो 9 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहिमपुर रूदौली निवासी सुरेश राय के पुत्र विकाश पटेल उर्फ विकाश राय जो 2 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के शाहपुर पगड़ा निवासी विजय शंकर के पुत्र सुभाष झा जो 3 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
मथुरापुर ओपी क्षेत्र के दौलतपुर निवासी फुलगानी अंसारी के पुत्र मो. ऐहतेशाम उर्फ अउआ जो 3 कांडों में सम्मिलित है और फरार चल रहा है, उसपर बिहार पुलिस के द्वारा 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।