नीतीश कुमार बोले-काफी वक्त से हमलोग कर रहे थे मांग, कर्पूरी ठाकुर को पहले मिल जाना चाहिए था भारत रत्न
समस्तीपुर।सीएम नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर जनशताब्दी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने समस्तीपुर में उनके गांव पितौझिया पहुंचे।कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी समारोह के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न का सम्मान बहुत पहले मिल जाना चाहिए था इसके लिए लंबे समय से जदयू और सोशलिस्ट विचारधारा के दल इसकी मांग कर रहे थे।उनके पद चिन्हों पर सब को चलना चाहिए। समस्तीपुर में हेलीपैड पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत रत्न उनके त्याग का सम्मान है। वह लंबे समय से लगातार कर्पूरीग्राम आ रहें हैं।
किताब का लोकार्पण करते सीएम नीतीश।
इस पूर्व कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पितोजिया जो अब करपुरीग्राम पर के नाम से जाना जाता है। सीएम नीतीश ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाग लिया। जन शताब्दी के मौके एक दिन पूर्व भारत रत्न की घोषणा किए जाने के बाद सुबह से ही कर्पूरी ठाकुर के गांव कर्पूरी ग्राम में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।
लोग एक दूसरे को बधाई भी दे रहे थे। लोगों ने बताया कि अभी जो स्मृति भवन बनाया गया है वह वही स्थल है जहां कर्पूरी ठाकुर की झोपड़ी थी वह अपने जीवन काल में झोपड़ी में ही समय गुजर उपरांत उनके पुत्र राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर झोपड़ी को स्मृति भवन के रूप में विकसित किया है। प्रार्थना सभा के दौरान राजद के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन सीपीआई एमके विधायक अजय कुमार पूर्व विधायक अशोक सिंह पूर्व मंत्री रामाश्रय साहनी समिति विभिन्न दलों के नेता उपस्थित थे