“Samastipur; जननायक एक्सप्रेस ट्रेन मे गोलीकांड, मोबाइल को लेकर यात्री को मारी गोली,रेल डीएसपी के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी
Samastipur;।दरभंगा से अमृतसर जा रही जननायक एक्सप्रेस ट्रेन कर्पूरीग्राम स्टेशन पर एक यात्री को गोली मारे जाने के मामले में रेल एसपी ने इस मामले की जांच और बदमाशों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के लिए रेल डीएसपी नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।उधर, रेल डीएसपी जिला पुलिस की मदद से कर्पूरी थाना के साथ ही मुफस्सिल, पूसा आदि थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही है। हालांकि,किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
क्या है पूरा मामला
रेल एसपी ने इस मामले में बताया है कि 15211 अप जाननायक एक्सप्रेस ट्रेन से अमृतसर जा रहे बेतिया के रामनगर थाने के हरिनगर गांव निवासीर रामू साह के पुत्र मिठ्ठू गोली लगने से घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि यात्री मिठ्ठू अपना मोबाइल को चार्ज में लगा कर सो गया था। कर्पूरीग्राम में उठा तो अपना मोबाइल नहीं पाया। बोगी में बैठे व्यक्तियों की तलाशी करने पर एक व्यक्ति के पास आर्म्स देखा।हथियार वाला व्यक्ति के द्वारा यात्री को आर्म्स के बारे में किसी को बताने को नहीं कहा। यात्री अपना मोबाइल की खोज करने के लिए दूसरे कोच में चला गया। इसका पीछा करते हुए अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चला दी गई। गोली एक रेल यात्री मिटठू कुमार(21) के पैर में लगी। जिससे वह जख्मी हो गए। बाद में उनका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।
एक घंटे तक कर्पूरीग्राम में रुकी ट्रेन
गोली बारी की इस घटना के कारण करीब एक घंटे तक जननायक एक्सप्रेस कर्पूरीग्राम स्टेशन पर रुकी रही। जिससे कड़ाके की ठंड में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।