सादिया परवीन ने किया इस शहर का नाम रोशन,बनी पहली मुस्लिम बेटी पायलट
पटना। सिवान में बेटियां नित नये काम कर अपना और जिले का नाम रोशन कर रही हैं। मैरवा, गुठनी, रघुनाथपुर सहित कई प्रखंडों में बेटियों ने खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वहीं, अब रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव के मियांचाड़ी मोहल्ले के अफसर अहमद की बेटी सादिया परवीन ने पायलट बनकर जमीन के साथ आसमान में अपनी प्रतिभा दिखा लोगों का दिल जीतने का काम किया है।
उनकी सफलता पर स्वजन समेत क्षेत्र में खुशी की लहर है। एक तरह से वह जिले की पहली मुस्लिम बेटी हैं जो इस मुकाम पर पहुंची हैं। सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। सादिया परवीन अपने माता-पिता के साथ कोलकाता में रहती हैं। पैतृक गांव में उनका आना-जाना लगा रहता है। उनके परिवार में मां रफात सुल्तान तथा पिता समेत अन्य परिवार के सदस्य हैं।उनकी मां स्नातक तथा पिता मैट्रिक तक की शिक्षा ग्रहण किए हैं। सादिया परवीन के पिता व्यवसायी हैं। सादिया की सफलता पर उनके माता-पिता समेत अन्य स्वजन को काफी गर्व है। सादिया की एक बहन एवं एक भाई है। वह माता-पिता की दूसरी संतान हैं। उनसे बड़ी एक बहन है तथा छोटा भाई है।
बचपन का सपना किया सच
सादिया परवीन ने बताया कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात से पायलट की ट्रेनिंग ली है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता में हुई है। उनका बचपन से ही एक सपना था कि वह हवाई जहाज उड़ाएं। अब यह सपना सच हो गया है। उन्होंने बताया कि एक दिन जब बचपन में पिता के साथ प्लेन में सफर कर रही थी तो उसी समय मन मैंने ठाना कि मैं भी एक दिन प्लेन उड़ाऊंगी। माता-पिता व परिवार के सभी लोगों का सहयोग मिला, जिसके बाद कामयाबी हाथ लगी है।सादिया परवीन ने आगे बताया कि माता-पिता सहित परिवार के सभी सदस्य मुझे अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया करते थे।सादिया ने बताया कि उन्होंने कोलकाता में 2021 में इंटर की पढ़ाई पूरी की और नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात चली गईं। नवंबर 22 में पायलट की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक वर्ष का अवकाश मिला। अब वह कामर्शियल प्लेन उड़ान के लिए प्रशिक्षण लेने वह तुरंत संयुक्त अरब अमीरात जाएंगी।