Breaking:बिहार मे एक्सिस बैंक में 90 लाख की लूट:हथियार से लैस 6 बदमाश घुसे
Breaking:अररिया शहर के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में 90 लाख की लूट हुई है। मंगलवार दोपहर 12 बजे 6 की संख्या में हथियार से लैस अपराधी घुसे। गन पॉइंट पर बैंक मैनेजर को अंदर लॉकर के पास ले गए और लॉकर खुलवाने लगे। लॉकर खोलने से मना करने पर अपराधियों ने बैंक मैनेजर के साथ हाथापाई करने के साथ-साथ फायरिंग भी की। इसके साथ ही बैंक में कस्टमर्स को बंधक बनाया और लूटपाट की।लूटपाट के बाद अपराधी भागने लगे। मौके पर लोगों को डराने के लिए 3 राउंड फायरिंग भी की। हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी।
इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक के बाद एक पांच-छह अपराधी हाथ में हथियार लिए बैंक में प्रवेश करते हैं। सभी अपराधी हथियार लिए ग्राहकों को धमकाते और धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं। इस दौरान सभी ग्राहकों के हाथ ऊपर करवा देते हैं और एक कमरे में बंद करते हैं। इसके बाद सभी अपराधियों ने लूटपाट की।बैंक में घुसते हथियार से लैस अपराधियों ने कस्टमर के हाथ ऊपर करवाए और लूटपाट की।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह, नगर थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुटे गए। मौके पर भारी भीड़ जुटी हुई है।लूट के बाद गुस्साए आसपास के लोगों ने पुलिस को देखकर नारेबाजी की। मौके पर भारी भीड़ जुटी है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस और बैंक मैनेजर ने कोई बयान जारी नहीं किया है।
15-20 मिनट तक अपराधियों ने की लूटपाट
ग्राहक मो. शाहिद ने बताया कहा कि भाई का खाता ट्रांसफर कराने आए थे। मैनेजर से बात कर ही रहे थे, तभी पीछे से अपराधी आ गए। बैंक में मौजूद सभी ग्राहकों के मोबाइल छीन लिए। मैनेजर से हाथापाई की, अंदर लॉकर के पास ले गए। मैनेजर पैसा नहीं निकाल रहे थे तो फायरिंग कर दी। हम लोगों ने हाथ ऊपर कर रखा था। फिर कुछ देर बाद सबको रूम में ले जाकर बंद कर दिया। हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी है। 15-20 मिनट तक अपराधियों ने लूटपाट की।
कस्टमर से छीन लिए मोबाइल और पैसे
ग्राहक पिंटू कुमार ने बताया कि मैं जैसे ही बैंक में पहुंचा, वैसे ही पांच से छह की संख्या में अपराधी पहुंचे और दहशत फैलाना शुरू कर दिए। सभी ग्राहकों को नीचे बैठा दिया और हाथ ऊपर करने को कहा। बैंक कर्मी को लॉकर खोलने के लिए कहा। सूटकेस निकाला और सभी कस्टमर के फोन-पैसे ले लिए। हम 1.5 लाख रुपए जमा कराने आए थे, उसे छीन लिया। पॉकेट में रखे 20 हजार रुपए भी ले लिए। मोबाइल छोड़ दिया। हम लोगों को रूम में बंद कर दिया। बैंककर्मी के साथ भी मारपीट की। जो कस्टमर मोबाइल निकालते थे, उनको मारने लगते थे। सभी अपराधी हेलमेट और मफलर पहने थे।