बिहार पुलिस का ‘मिशन इन्वेस्टिगेशन @75’ शुरू:दियारा क्षेत्र में रहेगी विशेष नजर,बनाए गए 23 कैंप
“बिहार पुलिस का ‘मिशन इन्वेस्टिगेशन @75’ शुरू:दियारा क्षेत्र में रहेगी विशेष नजर,बनाए गए 23 कैंप
पटना।बिहार पुलिस ने जांच की गति बढ़ाने और मामलों का जल्दी से निष्पादन करने के लिए मिशन इन्वेस्टिगेशन @75 शुरू किया है। अपराध की जड़ पर चोट के लिए वर्ष 2024 से मिशन सुरक्षा चलाया जा रहा है। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 18 जिलों के दियारा क्षेत्रों की पहचान की गई है। जहां 50 पुलिस कैंप बनाया जाना है।
वर्तमान में बिहार पुलिस ने अलग-अलग दियारा क्षेत्रों में 23 कैंप बनाए हैं। आपराधिक गिरोह के छिपने की जगह, अलग अलग प्रकार की आपराधिक गतिविधियों जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी या खेती, अवैध हथियारों की तस्करी या निर्माण के खिलाफ कारगर कार्रवाई करने के लिए ये कैंप बनाए गए हैं। इस कैंप में एसटीएफ सहित बीसैप और जिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
जवान लगातार अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेंगे। जिसके लिए बाइक, जीप की सुविधा दी गई है। इसके तहत प्रथम चरण में 23 पुलिस कैंप, जिसमें 08 पुलिस कैम्प में विशेष कार्य बल के चीता और 15 पुलिस कैंप में जिला पुलिस बीसैप तैनात रहेंगे। 1 पुलिस कैंप जो पटना जिला के चौरासी दियारा में स्थापित किया जाना है, उसको भी जल्द चालू किया जाएगा।
इन जगहों पर खुला कैंप
1. वैशाली
काला दियारा
राघोपुर दियारा
2. सारण
कांध भगवानपुर दियारा
3. खगड़िया
मथार गंगा दियारा
बारूण इतमादी कोशी दियारा
बुच्चा कंजरी दियारा
4. नवगछिया
इस्माइलपुर दियारा
5. भागलपुर
शंकरपुर दियारा
6. मोतीहारी
संग्रामपुर विंदटोली दियारा
7. कटिहार
मोहनचांदपुर दियारा
सरवाराम दियारा
बकिया सुखाय दियारा
8. मुंगेर
टीकारामपुर दियारा
9. पूर्णिया
बिरमा बहियार दियारा
10. बक्सर
जबही दियारा
11. भोजपुर
बिंदगांव दियारा
12. बेगूसराय
नवाला दियारा
13. पटना
अमनाबाद पथलौथिया दियारा
चौरासी दियारा
रामपुर दियारा
14. सुपौल
नौवाबाखर दियारा
15. सहरसा
करहरा दियारा