success Story;पंचायती राज की ऑडिटर सपना बनी सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी,लोगो ने दिया बधाई
Success Story;समस्तीपुर।बेगूसराय।बीपीएससी की परीक्षा में जिले केवरीय वरीय उप समाहर्ता प्रभाकरकुमार की पत्नी सपना कुमारी नेबाजी मारी है। सपना कुमारी नेअपने प्रथम प्रयास में ही 26वां रैंक लाकर वित्त विभाग मे सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी के रूप मेंचयनित हुई है। मालूम हो कि सपनाअपने नाम के अनुसार खुद कीकड़ी मेहनत कर उक्त सफलताहासिल की है। बिहार लोक सेवाआयोग सिविल सेवा की परीक्षा मेंकामयाबी से सपना की परिजनोंऔर गाँव मे खुशी की लहर है।रिश्तेदार व परिचित लगातार सपनाके घरवालों एवं सपना को बधाई देरहे हैं।
मालूम हो कि सपनाफिलहाल ऑडिटर, पंचायती राजके पद पर गया जिला में पदस्थापितहैं। उन्होंनें नौकरी में रहते हुए अपनीतैयारी में किसी तरह की कोई कमीनहीं आने दी। समय का अभावहोने के कारण इन्होंने घर में रहकरही पढ़ाई की। सपना ने अपनीकामयाबी के बारे जानकारी देते हुएकहा कि सफलता पहले ही प्रयासमे की है। अपनी सफलता के बारेमे बताया कि इस परीक्षा मेसफलता के लिए नियमितस्वाध्याय से सफल हुई है। साथ हीबताया कि जो भी विधार्थी इसप्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होनाचाहते हैं वे नियमित स्वाध्याय परभी फोकस करें। यही सफलता कासबसे कारगर उपाय है।