11 दिन बाद छुट्टी से वापस लौटे के.के पाठक,अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए
पटना.शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक छुट्टी से वापस लौट आए हैं। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक IAS के.के पाठक ने शुक्रवार को विभाग से जुड़ी कई फाइलों को निपटाया है। आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।
हालांकि आज वे शिक्षा विभाग के दफ्तर नहीं पहुंचे। अपने आवास से ही जरूरी कामों को निपटाया। खबर है कि उन्होंने विभाग के अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए हैं। 8 जनवरी से के.के पाठक छुट्टी पर थे।
16 जनवरी तक थे छुट्टी पर
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक 16 जनवरी तक आकस्मिक अवकाश पर थे। इसके बाद 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की छुट्टी थी। गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार से मिले थे।जानकर सूत्रों की मानें तो सीएम से मुलाकात के बाद आज से वे फाइल निपटा रहे हैं। छुट्टी के समय सामान्य प्रशासन विभाग ने विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव को प्रभार दिया था।