दलसिंहसराय की दीक्षिता,सतीश ने किया नेट तो प्रशान्त ने किया जेआरएफ क्वालीफाई, लोगों ने दिया बधाई
दलसिंहसराय शहर के मेन बाजार,मारवाड़ी धर्मशाला रोड निवासी मनोज ठाकुर एवं संजू देवी के पुत्र प्रशान्त कुमार ने लगातार चौथी बार नेट क्वालीफाई करते हुए जेआरएफ को भी क्वालीफाई करने में सफलता प्राप्त कर ली है.प्रशान्त ने इतिहास विषय के दो पेपर के लिए 300 अंक की परीक्षा में 196 अंक प्राप्त किया है।
प्रशान्त ने बताया कि वो जेआरएफ के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे और चौथे प्रयास में उन्होंने सफलता प्राप्त की.जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उन्हें चारों प्रयास में सफलता मिली.प्रशान्त ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा दलसिंहसराय में ही प्राप्त की.वहीं शहर के भगवानपुर चकशेखु रामकुमार चौधरी एवं मंजू चौधरी की पुत्री दीक्षिता कुमारी ने दूसरी बार और कालीस्थान के दिलीप कुमार साह एवं अनिता देवी के पुत्र सतीश कुमार ने भी नेट क्वालीफाई किया है.ये सभी इतिहास विषय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा आर बी कॉलेज,दलसिंहसराय से प्राप्त की.
उनकी सफलता पर आर बी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय झा,संजीव कुमार संजू,डॉ.विवेक दत्त, प्रशांत कुमार पंकज,राज दीपक,मो.सुलेमान,राजेश पासवान,अमित अभिषेक,सुमित भूषण,चंदन प्रसाद सहित शहरवासियों ने उन्हें बधाई दिया है.