Sunday, December 22, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

क्रिकेट कप टूर्नामेंट का पाँचवां मैच,रणवीर इलेवन 51 रनो से जीता ,बेस्ट प्लेयर सरफराज घोषित

दलसिंहसराय। स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में स्वर्गीय राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 3 का पाँचवां मैच रणवीर इलेवन शंकर चौक एवं सुरजीत इलेवन राघोपुर के बीच खेला गया।

 

 

मैच में टॉस सुरजीत इलेवन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए रणवीर इलेवन ने 9 विकेट खोकर 191 रन बनाये। टीम की तरफ से सरफराज ने 59, नजारे ने 54 और राजू ने 26 रनों का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी में मो. चाँद को 4 विकेट, इब्रान को 2 एवं अलामत, अम्बरेश और अमित को 1-1 विकेट की सफलता मिली। जवाब के लक्ष्य प्राप्ति को उतरी सुरजीत इलेवन की टीम ने 20 ओवर की समाप्ति पर 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही स्कोर कर पाई और इस मैच को 51 रनों से गँवा बैठी। इस मैच के बेस्ट प्लेयर सरफराज घोषित किये गए। जिन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट के अध्यक्ष विनय कुमार के द्वारा दिया गया।

 

 

 

मैच के दौरान अम्पायर के रूप में नफीस हैदर और पंकज कुमार थे। स्कोरिंग का कार्य रूपक ऋषभ एवं समीर ने किया। वहीं शशि सिंह एवं मो. राजन की कॉमेंट्री ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मौके पर टूर्नामेंट के मोहम्मद चाँद, प्रदीप कुमार, चंद्रज्योति, नवनीत कुमार, सुभाष कुमार, शशि राज, नीतीश, रॉकी, सितारा, सफरुल, कुंदन, अमन सहित, काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!