Monday, December 23, 2024
Samastipur

समस्तीपुर रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में जनहित से जुड़े और रेल के मुद्दे पर हुई चर्चा,विकास के लिए दिए सुझाव

समस्तीपुर रेल मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक शिवहर की सांसद रमा देवी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में समस्तीपुर रेलवे मंडल क्षेत्र के 14 जिलों के सांसदों ने भाग लिया। बैठक के दौरान सांसदों ने जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास के लिए अपने-अपने सुझावों को रखा गया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल, समस्तीपुर मंडल के मंडल डीआरएम विनय श्रीवास्तव सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

इस मौके पर पश्चिम चम्पारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल, खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, मुजफ्फरपुर अजय निषाद, वाल्मिकीनगर के सांसद सुनील कुमार, सीतामढ़ी के सुनील कुमार पिंटू, पूर्णिया के सांसद संतोष कुमार, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल, सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामैत, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव, मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव, वैशाली की सांसद वीणा देवी और समस्तीपुर के सांसद (राज्य सभा) रामनाथ ठाकुर उपस्थित हुए।

 

जबकि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि के रूप में राजीव वर्मा, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के प्रतिनिधि एमएलसी तरूण कुमार, सांसद राकेश सिन्हा के प्रतिनिधि के रूप में कुंदन कानू, सांसद डॉ. फैयाज अहमद के प्रतिनिधि के रूप में विष्णुदेव सिंह यादव एवं समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज के प्रतिनिधि विनय कुमार चौधरी शामिल हुए।

 

 

समस्तीपुर के राज्य सभा सांसद का स्वागत करते रेलवे के जीएम

अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेन का परिचालन समस्तीपुर से हो

 

समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज ने दरभंगा से चलने वाली अमृत भारत ट्रेन का परिचालन समस्तीपुर से करने के साथ ही समस्तीपुर से नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेनल का परिचान समस्तीपुर से करने की मांग रखी। साथ ही उन्होंने शहर के भोला टाकीज और मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर आरओ निर्माण की अधतन स्थिति की जानकारी मांगी। इसके साथ ही हसनपुर सकरी रेल परियोजना का भी हाल पूछा। इसके अलावा अन्य सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र रेल विकास और यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने की बात कही।

 

उधर बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने सांसदगण एवं सांसद के प्रतिनिधिगण का स्वागत किया। जीएम ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि समस्तीपुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इस वर्ष छठ के दौरान समस्तीपुर मंडल द्वारा 60 जोड़ी विशेष रेल गाड़ियों का परिचालन किया गया। समस्तीपुर मंडल में दरभंगा और आनंद विहार के मध्य एक नए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया है। वर्तमान मे समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत 214 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस एवं 100 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

 

दैनिक रेलयात्रियों को अनारक्षित टिकट सुगमता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 09 प्रमुख स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें स्थापित की गई है। मंडल के कुल 16 प्रमुख स्टेशनों पर One Station One Product के स्टॉल लगाये गये हैं। इनसे एक ओर जहां इन क्षेत्रों का विकास होगा। वहीं दूसरी ओर लोगों को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही, समस्तीपुर, बेतिया एवं नरकटियागंज स्टेशन परिसर में ‘रेल कोच रेस्टॉरेंट’ जल्द ही चालू किया जाएगा। इससे यात्रियों के साथ-साथ आम लोगों को भी बेहतर खाने का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!