CBI की रेड:पूर्व मध्य रेल के जोनल कार्यालय पर रेड,मटेरियल मैनेजर सोरेन गिरफ्तार, 2 लाख रुपए बरामद
पटना।वैशाली के हाजीपुर में स्थित पूर्व मध्य रेल के जोनल कार्यालय में सीबीआई की रेड मंगलवार को देर रात में हुई है। जहां सीबीआई ने पुर्व मध्य रेल के डिप्टी चीफ मटेरियल मैनेजर सुनिल कुमार गांधी को गिरफ्तार को गिरफ़्तार कर अपने साथ ले गई है। सीबीआई ने यह कार्रवाई उनके पटना में स्थित निजी आवास और हाजीपुर जोनल कार्यालय पर एक साथ कार्रवाई की है।
वही मंगलवार की देर रात सीबीआई की टीम के पहुंचे पर कार्यालय में मौजूद कर्मियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सीबीआइ द्वारा इस कार्यवाही में उनके आवास से तकरीबन दो लाख रुपए बरामद की गई है। हालांकि इस संबंध में सीबीआई की टीम ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।
वही सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोनल कार्यालय में रेलवे के द्वारा खरीदे गए सामान भंडारण की टेंडर को लेकर अधिकारी के द्वारा रिश्वत लिए जाने की शिकायत सीबीआई को मिली थी। जिसमें सीबीआई की टीम ने पटना स्थित उनके आवास से ₹200000 नगद बरामद की है। बताया जाता है कि विभाग में टेंडर को लेकर बहुत बड़ा खेल पूर्व मध्य रेल कार्यालय में चल रहा था।