शाहपुर पटोरी से सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन तक रेलवे के दोहरीकरण का कार्य पूरा ।
समस्तीपुर । सोनपुर- बछवाड़ा रेलखंड पर शाहपुर पटोरी से सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया। रविवार से इन पटरियों पर ट्रेनें दौड़ेंगी। शुक्रवार को नवनिर्मित रेलवे लाइन पर ट्रेनों का ट्रायल लिया गया। इस पर 110 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां चलाकर बनाई गई रेलवे लाइन का परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत शुक्रवार को इसका उद्घाटन भी कर दिया गया। हावड़ा रेल जोन के रेल संरक्षा आयुक्त एएम चौधुरी ने हरी झंडी दिखाकर इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सोनपुर रेलवे मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि त्रिपाठी, सीनियर डीओएम राजीव रंजन व अन्य कई रेलवे अधिकारी भी मौजूद थे। शुक्रवार की देर शाम निरीक्षण के लिए स्पेशल ट्रेन से रेलवे अधिकारी शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन तक पहुंचे और रेल पटरियों का मुआयना किया। 15 किलोमीटर की दूरी तक बने इस नए रेलखंड पर रविवार से ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि इन स्टेशनों के बीच रेलवे परिचालन को बंद कर इस कार्य को पूरा कराया गया था। इसके लिए 8 जनवरी तक ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया था। इस रूट पर कुछ महत्वपूर्ण गाड़ियां ही इस बीच चलीं। ज्ञात हो कि हाजीपुर से बछवाड़ा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य चल रहा था। प्रथम चरण में शाहपुर पटोरी तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण कर दिया गया था जिस पर ट्रेनों का परिचालन भी पहले से हो रहा था। बाद में शाहपुर पटोरी से हाजीपुर के बीच भी दोहरीकरण का कार्य प्रारंभ कराया गया इसमें शाहपुर पटोरी से लेकर सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन तक का कार्य संपन्न हो जाने के बाद इस नए दोहरीकृत लाइन पर रेलवे के परिचालन को हरी झंडी मिल गई है। ज्ञात हो कि सिगल लाइन रहने के कारण ट्रेनों के आवागमन काफी बाधित रहती थी। एक्सप्रेस या माल गाड़ियों के परिचालन के कारण सवारी गाड़ियों के परिचालन में भी काफी अधिक व्यवधान उत्पन्न होता था। अब दोहरीकरण के बाद इस व्यवधान से लोगों को मुक्ति मिलेगी और ट्रेनों का परिचालन भी ससमय सुनिश्चित हो सकेगा। शुक्रवार को रेलवे के अधिकारियों ने सोनपुर से सहदेई बुजुर्ग स्टेशन तक का दौरा किया। बाद में 8 बोगी के स्पेशल ट्रेन से शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन तक आकर नए रेलवे लाइन का मुआयना किया। शुक्रवार की देर रात पूरी टीम शाहपुर पटोरी स्टेशन पहुंची और यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया।