Samastipur;चोरी और छीनी गई 122 मोबाइल के साथ 31 बाइक रिकवर, पुलिस ने ऑन द स्पॉट किया वापस
Samastipur;समस्तीपुर जिला पुलिस ने अभियान अरुनोदय के तहत चोरी और छीनी गई 122 मोबाइल के अलावा 31 बाइक रिकवर कर धारक को वापस किया। विभिन्न थाना क्षेत्र से रिकवर आज यानि शनिवार को वापस किया गया।
कलेक्टर में आयोजित एक समारोह के दौरान एएसपी संजय पांडे ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी व छीनी गई 122 मोबाइल, धारकों को वापस किया । इस मौके पर उन्होंने बताया कि मोबाइल रिकवरी के लिए जिला में पांच टीम काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बार टीम वन ने चोरी व छीनी गई 29 मोबाइल बरामद करने में सफलता पाई है, जबकि टीम टू व थ्री ने 23-23, टीम 4 ने 29 एवं टीम 5 ने 18 चोरी और छीनी गई मोबाइल रिकवर की। उन्होंने बताया कि अबतक जिले में 1210 मोबाइल रिकवर कर वापस किया गया है, जिसकी लागत मूल्य करीब 2 करोड़ 84 लाख रुपए होगा।
31 बाइक रिकवर कर किए गए वापस
एएसपी संजय पांडे ने बताया कि मोबाइल की तरह ही बाइक रिकवरी को लेकर भी जिले में पांच टीम बनाए गए हैं इस बार विभिन्न टीमों द्वारा 31 चोरी व छीनी गई बाइक रिकवर कर आज बाइक स्वामियों को वापस किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बार टीम वन द्वारा 11 बाइक रिकवर कर वापस किया गया है। इसी तरह टीम दो द्वारा 9, टीम 3 ने एक और टीम चार ने पांच तथा टीम 5 ने 5 बाइक रिकवर कर उसे स्वामियों को वापस किया। गया उन्होंने बताया कि अब तक अभियान के अबतक चोरी व छीनी गई 410 बाइक रिकवर की गई है। जिसका मूल्य करीब 3.28 करोड़ रूपया होगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार समेत अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर अपना खोया हुआ मोबाइल और बाइक पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।