“एक परीक्षा ऐसा भी,छत पर BA की परीक्षा,मोबाइल से नकल,वीडियो वायरल,पूछने पर दिया गोलमटोल जबाब
तिलकमांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के ललित नारायण भोखर झा महिला कॉलेज से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बुधवार का बताया जाता है। जब कॉलेज में पार्ट वन की परीक्षा चल रही थी। ललित नारायण भोखर झा महिला कॉलेज में बुधवार को स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा के दौरान स्टूडेंट ने जमकर नकल की।
इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा के दौरान स्टूडेंट ने छत पर दरी पर बैठकर मोबाइल लेकर परीक्षा दी। इस मामले पर परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि छात्रों ने ठंड की बात कह धूप में छत पर परीक्षा देने की बात कही थी।
नवगछिया के बनारसी लाल वाणिज्य कॉलेज के स्टूडेंट का केंद्र बनाया गया है। स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा 8 जनवरी से शुरू हुई है, जो 16 जनवरी तक चलेगी। बुधवार को पहली पाली में डिजिटल मार्केटिंग की परीक्षा थी। इसमें 1600 से ज्यादा विद्यार्थी ने खुले आसमान के नीचे परीक्षा दी। दूसरी पाली में कम्युनिकेशन इन लाइफ की परीक्षा थी। जिसमें 400 विद्यार्थी ने परीक्षा दी।कोई किताब तो कोई मोबाइल और नोट्स से नकल कर रहा था। विक्षक भी परीक्षार्थियों की मदद करते दिखे।
इस मामले में परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि उस दिन बहुत ठंड थी। बच्चों ने प्रिंसिपल जयंत झा से रिक्वेस्ट किया कि हमें इजाजत दीजिए तो छत पर जाकर के हम परीक्षा दें सके। ठंड को देखते हुए उन्हें इजाजत दे दी गई थी। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद मैंने प्रधानाचार्य से तुरंत बात की। परीक्षा में नकल के मामले पर प्रिंसिपल को फटकार लगाई गई है। इस मामले की जांच की जाएगी।