आर एल महतो कॉलेज में डीएलएड का सत्रारंभ समारोह आयोजित,धर्मेंद्र बने मिस्टर फिनिशर तो संगीता बनी मिस फिनिशर
दलसिंहसराय।स्थानीय राम लखन महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में डीएलएड 2023-25 का सत्रारंभ समारोह पूर्वक किया गया. शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर एवं विद्यादायिनी सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई.इससे पूर्व नामांकित सभी नए छात्र छात्राओं का स्वागत गुलाब के फूल से किया गया.स्वागत गान सोनल कुमारी,अंजली कुमारी एवं खुशबू कुमारी ने गाया. वहीं सरस्वती वंदना पर प्रशिक्षु प्रतिभागियों ने भाव नृत्य प्रस्तुत किया।
इस दौरान कॉलेज के निदेशक प्रशान्त कुमार पंकज ने कहा कि आज के प्रगतिशील युग में शिक्षक बनना जिम्मेदारी का काम है.कुशल शिक्षण एवं प्रशिक्षण के लिए महाविद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए पूर्णरूपेण संकल्पित है.उन्होंने नए प्रशिक्षुओं से नियमित होकर अध्ययन करने को कहा.प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार ने कॉलेज द्वारा प्रदत्त सुविधाओं, उपलब्धि, अनुशासन आदि की जानकारी दी.दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम की जानकारी विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन के द्वारा दी गयी.इस क्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों एवं नव नामांकित प्रशिक्षुओं ने एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया.वहीं डीएलएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु छात्र प्रेम प्रकाश ने अपने अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम में नए प्रशिक्षुओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.जिसमें चयनित किये गए मिस्टर फिनिशर के रूप में धर्मेंद्र कुमार एवं मिस फिनिशर के रूप में संगीता कुमारी को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.वहीं डीएलएड सेकंड ईयर के प्रशिक्षुओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए. जिसमें स्वेता राज,जया, अनामिका ने भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया.पेड़ बचाओ अभियान, बिहार गौरव आदि पर ममता, खुशबू, राकेश, जितेंद्र, राहुल, पुष्पलता, रानी, शीतल, अंकित आदि प्रशिक्षुओं द्वारा शानदार संदेशात्मक नाट्य प्रस्तुति दी गई. इन सभी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मंच संचालन निर्मल कुमार चंचल व सर्वेश सुमन ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार गिरी ने किया.मौके पर केशव कुमार चौधरी,डॉ. सविता कुमारी,मुकेश कुमार राय,उमा शंकर चंदन, सत्यम, योगेश कुमार, दीपा कुमारी, अनिल प्रभात, नीलम कुमारी, पल्लव पारस, रूपक कौशल, रश्मि रोजी, आशा कुमारी, अजय शर्मा, संतोष सुमन, दिनेश मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.