Friday, November 22, 2024
Samastipur

Samastipur;अलग-अलग इलाके में 4 घंटे में चार को मारी गोली,अपराधी के आगे पुलिस बनी बौना

Samastipur;समस्तीपुर में 4 घंटे के अंदर जिले के दो अलग-अलग थाना में सहोदर भाई समेत चार लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया गया। मामला जिले के विभूतिपुर थाना के पटपरा और कल्याणपुर थाना के लदौरा गांव की है। इन दोनों घटनाओं में जख्मी दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

 

पहली घटना

 

जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव में शाम करीब 4:00 बजे शराब विवाद को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई। इस घटना में चाय दुकानदार लाल बाबू सहनी और दूसरे गुटके विजय सहनी को गोली लगी। चाय दुकानदार को पैर में गोली लगी जबकि विजय सहनी को गर्दन और सीने में गोली लगी है। जिससे अभी वह जीवन और मौत से जूझ रहे है। इस मामले में विभूतिपुर पुलिस की सूचना पर नगर पुलिस ने सदर अस्पताल में उपचार कर रहे चाय दुकानदार लाल बाबू सहनी को हिरासत में ले लिया है।

 

 

जख्मी चाय दुकानदार

इस गोलीबारी मामले में जख्मी विजय सहनी की पत्नी लाल बाबू सहनी के अलावा उसके भाई संजय आदि पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस घटना के पीछे विजय सहनी और संजय सहनी के बीच शराब को लेकर विवाद बताया जा रहा है।

 

दूसरी घटना

 

शाम करीब 8 बजे जिले के कल्याणपुर थाना के लदौरा गांव में घटी जहां पंचायत के उप सरपंच राजकुमार सिंह अपने भाई सुखलेंद्र सिंह के साथ दरवाजे पर बैठे थे इसी दौरान एक पल्सर पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चला दी।

 

 

कल्याणपुर में जख्मी सहोदर भाई

इस घटना में राजकुमार को दो गोली लगी जबकि उनके भाई सुखलेन सिंह को पेट में गोली लगी है । दोनों भाई का उपचार मुजफ्फरपुर के एक बड़े निजी अस्पताल में चल रहा है। गोलीबारी की इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है जबकि गोलीबारी की इन दोनों मामलों में अब तक पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज नहीं की गई है।

 

क्या कहती है पुलिस

 

इस दोनों मामलों पर एसपी विनय तिवारी ने कहा कि विभूतिपुर के मामले में और रोसरा की डीएसपी शिवम कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम काम कर रही है जबकि कल्याणपुर गोलीबारी के मामले में एसपी संजय पांडे के नेतृत्व में पुलिस जांच कर रही है जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!