Friday, November 22, 2024
Covid NewsPatna

टीकाकरण को लेकर किशोर-किशोरियों में उत्साह के कारण बक्सर का प्रदर्शन सबसे बेहतर : डीआईओ ।

बक्सर, 07 जनवरी | जिले में कोरोना के खिलाफ जंग की दूसरी कड़ी में 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर किशोरियों का टीकाकरण अभियान व्यापक स्तर पर चल रहा है। तीन जनवरी से शुरू हुए इस अभियान को किशोरों के उत्साह की बदौलत गति मिल रही है। टीकाकरण को लेकर किशोर-किशोरियों के उत्साह के कारण सूबे में बक्सर जिले का प्रदर्शन सबसे बेहतर है। युवाओं का उत्साह देख कर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि 15 से 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण अपने निर्धारित समय से पहले पूर्ण हो जाएगा। आंकड़ों पर गौर करें तो, 06 जनवरी तक जिले के 43768 किशोर लाभुकों को टीकाकृत किया जा चुका था। जिनमें 4 जनवरी को 12364, 5 जनवरी को 11489 और 6 जनवरी को 19915 किशोर-किशोरियों को टीका दिया जा चुका है। वहीं, इस उम्र वर्ग के लाभुकों को सिर्फ कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। जिसकी पहली डोज लगाने के 28 दिन बाद ही दूसरी डोज भी लगायी जा सकेगी।
किशोरों के साथ अन्य उम्र के लोगों को भी किया जा रहा टीकाकृत :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया, जिले में किशोर किशोरियों के टीकाकरण का प्रतिशत बेहतर हैं। 4 से 6 जनवरी के बीच प्राप्त लक्ष्य की एक चौथाई लाभुकों को टीकाकृत किया जा चुका है। दूसरी ओर, 18 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोगों को भी टीका दिया जा रहा है। 6 जनवरी तक जिले में 1037606 लाभुकों को टीके की पहली और 811928 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। जिनमें 18 से 45 वर्ष तक के 622322 को पहली और 480143 को दूसरी, 45 से 60 के बीच 199297 को पहली और 176325 को दूसरी डोज दी गयी है। वहीं, 6प से अधिक उम्र के 158144 बुजुर्गों को पहली और 141403 को दूसरी डोज लग चुकी है। उन्होंने बताया, युवाओं के टीकाकरण में तेजी लाने के लिए स्थानीय स्तर पर सभी उच्च विद्यालय व निजी विद्यालयों, कोचिंग संस्थान, मदरसों से समन्यवय स्थापित किया जा रहा है। ताकि, सभी युवाओं को टीका लगाते हुए उन्हें कोविड-19 से सुरक्षित किया जा सके।
टीका लेने के लिये काफी दिनों से था इन्तेजार :
बक्सर डीएवी की 10वीं की 15 वर्षीय छात्रा गरिमा सिन्हा ने बीते दिन कोवैक्सीन की पहली डोज ली ही। टीका लेने के बाद वो काफी उत्साहित हैं। गरिमा ने बताया, उनके घर में सभी बड़े लोगों द्वारा कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। टीका लगाने से मुझे कोई समस्या नहीं हुई और मैं अब खुद को कोरोना वायरस से सुरक्षित महसूस कर रही हैं। 28 दिन बाद वो टीके की दूसरी डोज भी जरूर लेंगी। उन्होंने जिले के सभी किशोर-किशोरियों से अनिवार्य रूप से कोविड-19 का टीका लगाने की अपील की।
कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी :
डीआईओ डॉ. सिंह ने बताया, संक्रमण से सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा अब 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को सुरक्षा का टीका लगाया जा रहा है। टीका की दोनों डोज लोगों को समय पर लगाते हुए खुद को संक्रमण के प्रभाव से सुरक्षित करना चाहिए। उन्होंने बताया, लोगों को टीका लगाने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। सभी लोग पूरी तरह मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखें। जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोग खुद में सतर्क रहकर अपने और अपने परिवार को संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!