Tuesday, December 17, 2024
Patna

Ram Mandir Aandolan;दिलदार चायवाला:राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा वाले दिन फ्री में चाय पिलाएंगे मिट्ठू

पटना।भागलपुर। 22 जनवरी को समस्त भारतवासि‍यों और सनातन धर्मलंबियों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन अयोध्या में अपने घर में भगवान रामलला विराजमान होंगे।उनके आगमन की खुशी में समस्त देश में खुशी की लहर छाई हुई है। कई लोग अनूठे अनूठे काम उनके आने की खुशी में कर रहे हैं। ऐसे में शहर के एक चाय दुकानदार ने 22 जनवरी को मुफ्त में चाय बांटने का संकल्प लिया है।

 

 

 

सुबह 10 बजे से 4 बजे तक देंगे सेवा

आदमपुर चौक पर स्थित मां अंबे टी स्टॉल के संचालक मिट्ठू 22 जनवरी को सुबह पहले पूजा पाठ कर भगवान श्रीराम का आवाह्न करेंगे। उसके बाद सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मुफ्त में लोगों को चाय और गर्म पानी की सेवा देंगे।वहीं, इस कार्यक्रम में उनका साथ दिनेश मंडल और दहियार (दूध विक्रेता) बुच्ची प्रसाद यादव देंगे। दुकानदार मिट्ठू साह ने बताया कि 22 जनवरी को दुकान पर चाय के अलावा किसी प्रकार की दुकानदारी नहीं होगी।

 

 

नहीं मिलेगा कोई तंबाकू उत्‍पाद

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को तंबाकू से जुड़े कोई भी उत्पाद नहीं बेचेंगे। उन्होंने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम भगवान श्रीराम के आने की खुशी में यह सेवा कार्य लोगों के लिए कर रहे हैं।भगवान श्रीराम के प्रति सभी लोगों की अलग-अलग श्रद्धा है, जिसे जितना हो पा रहा है वह सभी कुछ ना कुछ कर रहे हैं। मेरे से यह बना है मैं यही करूंगा।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!