Samastipur;उप सरपंच और उसके भाई पर फायरिंग:घर के दरवाजे पर बैठे थे दोनों,दोनों को पेट में लगी गोली,रेफर
Samastipur; जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा गांव में सोमवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने घर के दरवाजे पर बैठे उप सरपंच और उनके भाई पर अंधाधुंध फायरिंग किया। इस घटना में उपसरपंच राजकुमार सिंह के अलावा उनके भाई सुख लेन सिंह जख्मी हो गए। उपसरपंच राजकुमार को पेट में दो गोली लगी है, जबकि उनके भाई सुख लेन को पेट में एक गोली लगी है।
बदमाशों की संख्या तीन बताई गई है, जो एक पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश दरभंगा की ओर फरार हो गए। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने दोनों भाई को कल्याणपुर PHC में भर्ती कराया जहां से उसे DMCH रेफर किया गया, लेकिन परिवार के लोग दोनों को लेकर मुजफ्फरपुर रवाना हो गए। मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में दोनों भाई का उपचार चल रहा है, जहां राजकुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।
घर के दरवाजे पर बैठे थे दोनों भाई
घटना के संबंध में बताया गया है कि देर शाम करीब 7:00 बजे उप सरपंच राजकुमार अपने भाई सुखलेन सिंह के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने अचानक दोनों भाई पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले में कोई कुछ जब तक समझ पाते तब तक बदमाशों ने फायरिंग कर दिया। गोली की आवाज पर जुटे लोगों ने दोनों जख्मी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या बोली पुलिस
कल्याणपुर थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना सामने आई है। दोनों भाई को गोली लगने की बात बताई गई है। दोनों को परिवार के लोग उपचार के लिए मुजफ्फरपुर ले गए हैं, जहां निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।