पहले सेमीफाइनल मैच में राज इलेवन मुरलिया ने नेपाल को 7 विकेट से हरा पहुंची फाइनल में
पटना।मधुबनी : आरएनजे डिग्री कॉलेज ग्राउंड रामपुर मधवापुर में खेले जा रहे वीर शिवाजी टी ट्वेंटी क्रिकेट कप सीजन 7 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सोमवार को राज इलेवन मुरलिया की टीम ने रौतहट नेपाल को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच में टॉस जीतकर रौतहट के कप्तान योगराज शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
जहाँ जेम्स के 20 और सलमान के 12 रनों के बदौलत रौतहट की पूरी टीम 16.2 ओवर में 60 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। मुरलिया की ओर से गेंदबाजी में कप्तान रोहन ने 3 विकेट, मोहित ने 3, देवाशीष ने 2 जबकि राहुल और मो कैफ ने 1-1 विकेट लिया।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुरलिया की टीम ने 6 ओवर 3 विकेट पर 61 रन बनाकर मैच को जीत लिया। जिसमें कुणाल ने 25 अंकित ने 14 रनों का योगदान दिया। रौतहट की ओर से गेंदबाजी में कप्तान योगराज शर्मा, जेम्स और रमीज राजा ने 1-1 विकेट लिया। मैच का मैन ऑफ द मैच राज इलेवन मुरलिया की टीम के कप्तान रोहन को मिला।
जिन्होंने गेंदबाजी में 6 रन देकर 3 विकेट भी लिया। जिन्हें आयोजन समिति के उपाध्यक्ष पीतांबर मिश्र ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मौके पर एमएसयू के महासचिव विक्की दूबे, संयोजक अमिंद्र मिश्र बबलू, सचिव राजेश साह एलआईसी, उपसचिव अतीबुल रहमान, कोषाध्यक्ष सतीश साह, व्यवस्थापक शैलेंद्र साह, रजवन साह, प्रवक्ता निखिल मिश्रा, अंपायर ब्रजेश मिश्रा, नवीन सिंह, कमेंटेटर ओमप्रकाश, स्कोरर प्रियांशु आदि मौजूद थे। अब टूर्नामेंट में मंगलवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच में हरिने और रांची के बीच मुकाबला खेला जाएगा।