“Breaking:विभूतिपुर में चाय दुकानदार को पैर में मारी गोली, पैदल ही फरार हुआ बदमाश
“Breaking:समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपरा चौक पर सोमवार को 4 बजे बदमाशों ने एक चाय दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। चाय दुकानदार को बाएं पैर में एक गोली लगी है। दुकानदार की पहचान पटपारा उत्तर वार्ड 4 मोहल्ला निवासी लाल बाबू सहनी 29 साल के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही फरार हो गए। गोली मारने का आरोप गांव के ही बृजेश सहनी नामक युवक पर लगाया गया है।
जख्मी युवक लाल बाबू साहनी का कहना है कि कुछ दिन पहले गांव में मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें इन लोगों ने पंचायत किया था। आज गांव के ही बृजेश सहनी हथियार लेकर उसके दुकान पर पहुंचा था। जहां उसका पाटीदार भाई भी था। बृजेश उसके पाटीदार से झगड़ रहा था। चाय दुकान पर हो रहे इस झगड़े को देख लाल बाबू ने दुकान से बाहर जाकर झगड़ा करने को कहा। इसी बात पर प्रदेश ने उसे पर गोली चला दी। गोली दुकानदार को बाएं पैर में लगी।
गोली की आवाज पर जब लोगों की भीड़ जुटी तो बृजेश वहां से फरार हो गया। बाद में वक्त युवक खुद ही बाइक चलाता हुआ विभूतिपुर पीएचसी पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
गांव में हुआ था पाटीदारों के बीच विवाद
जख्मी चाय दुकानदार की मां राम परी देवी का कहना है कि कुछ दिन पहले गांव में पाटीदारों के बीच विवाद हुआ था, जिस विवाद को लेकर पंचायत भी की गई थी। इस विवाद को लेकर बृजेश इसके एक पाटीदार में चचेरा भाई लगने वाले युवक से झगड़ रहा था। जिसके बाद यह घटना घटी।
थानाध्यक्ष का बयान
विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। गोली चलाने का आरोप गांव के ही बृजेश सहनी पर लगाया गया है। पुलिस बृजेश की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। पीड़ित दुकानदार को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस घटना को गांव में घटित एक पुरानी मारपीट की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।