छपरा मेयर उप-चुनाव के लिए तेजप्रताप ने किया रोड शो,मंत्री ने गुड्डू राय तो लालू यादव ने सुनीता देवी का किया है समर्थन
पटना।छपरा में नगर निगम चुनाव के उप-चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। सभी प्रत्याशियों ने अपना-अपना चुनावी दौरा तेज कर दिया है। इसी बीच सूबे के मंत्री तेज प्रताप यादव ने मेयर प्रत्याशी रवि रोशन उर्फ गुड्डू के पक्ष में रोड शो किया। रविवार की देर शाम तक छपरा के भिखारी चौक से ब्रह्मपुर तक तेज प्रताप ने रोड शो करते हुए रवि रोशन उर्फ गुड्डू राय के पक्ष में मतदान करने का अपील किया।
इस दौरान तेज प्रताप और गुड्डू राय के समर्थक जमकर नारेबाजी करते हैं। दर्जनों घोड़ा और बैंड बाजा के साथ तेज प्रताप यादव का स्वागत हुआ। तेज प्रताप यादव के रोड शो ने नया सरगर्मी और चुनावी समीकरण के चर्चा को जन्म दे दिया है।
तेज प्रताप यादव के पिता लालू प्रसाद यादव ने कुछ दिन पहले मंच से दूसरे प्रत्याशी सुनीता देवी को राजद समर्पित मेयर प्रत्याशी का घोषणा किया था। मंच पर भाषण के दौरान सुनीता देवी के पक्ष में मतदान करने और गुड्डू राय का बहिष्कार करने को कहा था। लेकिन आज रविवार की शाम में गुड्डू राय के पक्ष में मंत्री तेज प्रताप के रोड शो ने नया समीकरण और नया हवा दे दिया है।
लालू प्रसाद और तेज प्रताप द्वारा एक ही नगर निगम में दो अलग-अलग प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन देना मतदाताओं में चर्चा का विषय बन गया है। सुनीता देवी और गुड्डू राय राजद नेता के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों लोग अपने आप को राजद पार्टी के तरफ समर्थित उम्मीदवार बता रहे हैं।
भिखारी चौक से ब्रह्मपुर तक तेज प्रताप ने रोड शो किया।
छपरा नगर निगम में तीन बच्चों के आरोप में मेयर राखी गुप्ता को पदमुक्त कर दिया गया था। पद मुक्त किए जाने के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई। राखी गुप्ता को पदमुक्त किए जाने में पूर्व मेयर और वर्तमान मेयर प्रत्याशी सुनीता देवी ने अहम रोल अदा किया था। चुनाव आयोग द्वारा 22 जनवरी को मतदान तिथि घोषित किया गया है। जिसको लेकर 17 प्रत्याशी मैदान में है।