Saturday, November 23, 2024
Patna

भोलेनाथ का भक्त कुत्ता..36 घंटे से कर रहा परिक्रमा,मंगला गौरी शक्तिपीठ में उमड़ी भीड़

पटना।गया में एक कुत्ता पिछले 36 घंटे से प्रसिद्ध मां मंगला गौरी शक्तिपीठ की परिक्रमा कर रहा है। यह देखकर मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु चकित हैं। यह कुत्ता अन्य भक्तों की तरह बाएं से दाएं की ओर मंदिर की परिक्रमा करता दिखा। बताया जाता है कि ये पिछले 36 घंटे से मंदिर की परिक्रमा कर रहा है।

 

मंगला गौरी मंदिर के सामने ही भगवान भोले शंकर भैरव बाबा का मंदिर है। इस मंदिर में कई कुत्ते रहते हैं, लेकिन पिछले दो दिनों से एक कुत्ते की अनोखी आस्था देखी जा रही है। यह भगवान शंकर भैरव बाबा के मंदिर की परिक्रमा कर रहा है।

 

इतना ही नहीं, जिस प्रकार से इंसान विधि विधान से परिक्रमा करते हैं, ठीक उसी तरह से यह भी परिक्रमा में जुटा हुआ है। इसकी आस्था देख मां मंगला गौरी मंदिर आने वाले लोग भी आश्चर्यचकित रह जा रहे हैं।

 

थक जाने पर बैठता है फिर शुरू करता है परिक्रमा

 

बताया जाता है कि कुत्ता परिक्रमा करने के दौरान जब थक जाता है तो बैठ कर कुछ देर आराम करता है। उसके बाद वो फिर से परिक्रमा शुरू कर देता है। इस कुत्ते को खूब प्यार मिल रहा है। लोग इसका वीडियो भी बना रहे हैं और उसकी इस आस्था को सोशल मीडिया से दिखा भी रहे हैं। लोग इसे खाने-पीने की चीजें भी दे रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!