Sunday, November 24, 2024
Samastipur

Samastipur;8 फीट का अजगर के मिलने से इलाके में सनसनी,वन विभाग की पहुंची टीम ने किया रेस्क्यू

Samastipur;समस्तीपुर से सटे मुफस्सिलबेझाडीह गांव में एक अजगर के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। अजगर को लोगों ने गांव स्थित मस्जिद के पास देखा। गांव में अजगर मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।गांव के लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम में करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर अपने साथ ले गई। इस दौरान पूरे इलाके में गहमागहमी की स्थिति बनी रही।

 

 

अजगर को पकड़ती वन पुलिस

ग्रामीणों ने बताया कि मस्जिद के पास लोगों ने एक खरगोश के पीछे भागता हुआ देखा। अजगर को देखा हल्ला होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लेकिन अजगर जंगल की ओर चला गया। इसके बाद जुटे लोगों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी। इस दौरान वन विभाग की एक टीम ने करीब 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इसके बाद अजगर को पड़कर वह अपने साथ ले गई।लोगों ने बताया कि आजकल करीब 7 से 8 फीट का था। इसका वजन भी करीब 7-8 किलो के करीब था। इस इलाके में पहली बार अजगर मिलने से लोगों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।

मोहनपुर में गंगा दियारे में मिला था अजगर

 

इससे पूर्व करीब एक माह पहले मोहनपुर यूपी के गंगा में भी लोगों ने करीब 10 फीट लंबा अजगर का सांप देखा था। वहां भी लोगों ने वन विभाग को सूचना दी थी और विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया था।हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अजगर कहीं से भटक कर इस इलाके में चलाया था। रेस्क्यू किया गया अजगर को चिड़ियाघर भेजने की तैयारी की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!