Saturday, November 23, 2024
Samastipur

राम भक्त;अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने साइकिल से 550 किलोमीटर की सफर पर निकले मनीष

 Samastipur;बेगूसराय।अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में जश्न का माहौल है। उस जश्न में शामिल होने के लिए शहर के इटवा मुहल्ला से राम भक्त मनीष कुमार शुक्रवार को साइकिल से ही 550 किलोमीटर दूर अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। साइकिल से अयोध्या जा रहे मनीष अपने साथ सिमरिया गंगा तट का जल लेकर जा रहे हैं जहां शादी के बाद अयोध्या जा रही माता सीता ठहरी थी तथा राजा जनक ने यहीं पर सीता का पांव गंगा जल से पखारा था। मनीष कुमार ने बताया कि सनातन धर्मावलंबी के सैकड़ों वर्षों की तपस्या के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर बन गया है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है तो हमने बाबा जगदेव के समक्ष संकल्प लेकर अयोध्या की यह यात्रा शुरू की है।

 

जिससे कि हमारा गांव बुरी नजर से बच सके, हमारे जिला में अमन-चैन और खुशहाली हो। मनीष को विदा करने पहुंचे अंकित ने बताया कि आज एक बार फिर पूरे देश में प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था प्रफुल्लित हो चुकी है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कर रहे हैं तो मनीष कुमार ने एक नया प्रयास करते हुए साइकिल से अयोध्या की यात्रा आज से शुरू की। यह हम सबके और सनातन धर्म के लिए गर्व की बात है।

 

यात्रा पर निकलने से पूर्व जब मनीष ने गांव के लोगों को यह निर्णय सुनाया, तो कुछ लोगों ने उनका मजाक उड़ाया। इसी दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कुमार सहित कुछ युवाओं की टोली ने उनका उत्साहवर्धन किया और यात्रा से पूर्व जय श्रीराम का जय-जयकार करते हुए मनीष को विदा किया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!