समस्तीपुर जिले में 82 केंद्रों पर कुल 9998 किशोर व किशोरियों को दिया गया टीके
समस्तीपुर। जिले में 15 से 18 वर्ष के सभी किशोर-किशोरियों को कोविड-19 टीका लगाया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार तीसरे दिन जिले में 82 केंद्रों पर कुल 9998 किशोर व किशोरियों को टीके दिए गए। विदित हो कि तीन जनवरी से सरकार द्वारा 15 वर्ष 18 वर्ष तक के लोगों को भी कोविड-19 टीका लगाए जाने की शुरुआत की गई है। 15 से 18 वर्ष के लोगों को सिर्फ कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। जिसकी पहली डोज लगाने के 28 दिन बाद ही दूसरी डोज भी लगाई जाएगी। सिविल सर्जन डा. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार को जिले में 9998 लोगों को टीका दिया गया है, जबकि पहले दिन जिले के 4579 व दूसरे दिन 10 हजार 349 किशोरों को टीका लगाया गया था। जिले में किशोरों के लिए महा टीकाकरण अभियान
15 से 18 आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियों के टीकाकरण को लेकर 6 व 8 जनवरी को महा टीकाकरण अभियान आयोजित किया गया है। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्राचार्य व प्रधानाध्यापक को आदेश जारी किया गया है। इसमें स्पष्ट किया है कि वैसे किशोर व किशोरी जो 15 से 18 आयु वर्ग के हो अर्थात जिनका जन्म 2007 या इससे पूर्व हुआ है का टीकाकरण किया जाना है। इसको लेकर अधिक से अधिक संख्या में छात्र व छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिशा-निर्देश दिया गया है कि स्कूली छात्र एवं छात्राओं का टीकाकरण शत प्रतिशत किया जाना है। क्योंकि इसके लिए स्कूल स्तर पर कोरोना टीकाकरण का केंद्र स्थापित किया गया है। हालांकि कुछ स्कूलों में टीकाकरण की व्यवस्था नही हैं। उसकी भी तैयारी की जा रही है।