Sunday, November 24, 2024
Patna

नवविवाहिता हत्या मामले में पति और ससुराल वालों पर 5 लाख रुपये के लिए हत्या का आरोप

पटना।भोजपुर के उदवंतनगर थाना के डिहरी गांव में सोमवार की रात नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या के मामले में प्राथमिकी कराई गई है । इस मामले में मृतका के भाई नवलाख राय के बयान पर संबंधित थाना में पति आलोक सिंह उर्फ विश्वकर्मा सिंह,सास दुलारों देवी,ननद अल्का कुमारी एवं देवर दीपक कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है ।

 

पति और ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या का आरोप।

मृत महिला की पहचान सारण(छपरा) जिला के रिवीलगंज थाना के लोहा टोला गांव निवासी सुदामा राय की बेटी कमल(19) के रूप में हुई है।उसकी शादी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के डीहरी गांव निवासी सुरेश राय के पुत्र आलोक कुमार उर्फ विश्वकर्मा सिंह से 15 मई 2023 को बड़े ही धूमधाम के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी । शादी के समय उन लोगों द्वारा उनके ससुराल वालो को दो लाख रुपए नगद और अन्य सामान भी दिया था ।

 

5 लाख की हो रही थी डिमांड

 

लेकिन शादी के 15 दिन बाद से ही उनके ससुराल वाले द्वारा दहेज के रूप में 4 से 5 लाख रुपए मांग की जाने लगी । जिसको लेकर उनके पति और ससुराल वालों द्वारा उनके साथ बराबर मारपीट किया जाता एवं उन्हें प्रताड़ित भी किया जाता था। इसकी शिकायत कमल कुमारी ने अपने परिवार वालों से भी की थी। इसके बाद वह कुछ दिन पूर्व अपने मायके छपरा जिला के लोहा टोला चली गई। मामले को रफा-दफा करने के बाद कमल 30 दिसंबर को अपने ससुराल चली आई।

 

 

भाई लवलाख के बयान पर उदवंतनगर थाना में प्राथमिकी कराई गई

लेकिन, 31 दिसंबर को भी उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद 1 जनवरी की देर शाम ससुराल वालों द्वारा फोन कर सूचना दी गई कि उनकी तबीयत काफी खराब हो गई है आप लोग आकर देख लीजिए । जब सूचना पाकर मायके वाले उनके ससुराल देहरी गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में अपने कमरे में पड़ी है और उनके ससुराल वाले सभी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर परिजन दहेज में 5 लख रुपए नगद न देने के कारण गला दबाकर कमल की हत्या करने का आरोप लगाया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!