Covid-19 News:कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, उपलब्ध हुआ 4000 जांच किट,
पटना।सासाराम/ 02 जनवरी। रोहतास जिले में covid 19 कोरोना संक्रमण के नए वैरिएम्ट जेएन 1 से 10 वर्षीय बच्ची की हुई मौत के बाद रोहतास जिले में संक्रमण के नए वेरिएंट को लेकर अब विशेष सावधानी बरती जा रही है। साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में जांच अभियान को तेज करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं, हालांकि सभी प्रखंडों में जांच को लेकर पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए थे, परंतु संक्रमण से मौत के बाद अब जिला स्वास्थ्य समिति गंभीरता पूर्वक इससे निपटने की तैयारी में जुड़ गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के लिए 4000 कोरोना जांच कीट उपलब्ध कराया गया है। इधर रोहतास जिला स्वास्थ्य समिति ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अधिक से अधिक सैंपल कलेक्ट करने के लिए दिशा निर्देश दे दिए हैं।
ज्यादा से ज्यादा जांच का है लक्ष्य
रोहतास जिले में प्रथम एवं दूसरे संक्रमण के लहर के दौरान कुल 364 लोगों की मौत हुई थी। उसके बाद नए वेरिएंट JN1 से हुई मौत के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 265 पहुंच गया। जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले में अब तक कुल 2855604 लोगों का सैंपल लिया गया और 18 लाख 77 हजार 582 लोगों का कोरोना जांच किया गया। वहीं जिले में करीब 16137 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे। जिसमे 15872 लोग स्वस्थ्य हो गए जबकि 265 लोगो ने अपनी जान गवाई।
तैयारियों को किया जा रहा दुरुस्त
संक्रमण के नए वेरिएंट को देखते हुए आपातकालीन से निपटने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के दिशा निर्देश पर जिले में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। ऑक्सीजन सप्लाई को लगातार सुचारू रखा गया है तो वही कोविड वार्ड का निर्माण भी जोरों पर है। बिक्रमगंज अनुमंडल में पिछले वर्ष से स्पेशल कोविड वार्ड का निर्माण किया जा चुका है। वही सासाराम सदर अस्पताल में स्पेशल कोविड वार्ड का निर्माण जारी है जो तीन से चार दिनों में जिला स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया जाएगा।
सावधानी बरतने की दी जा रही सलाह
संक्रमण के नए वेरिएंट को देखते हुए लोगों को लगातार सावधानी बरतने के लिए अपील किया जा रहा है। रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी ने बताया कि संक्रमण को देखते हुए फिलहाल सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अलर्ट कर दिया गया है और आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि जांच किट उपलब्ध हो जाने से जांच में तेजी आई है। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील किया कि सर्दी, खांसी, बुखार और बदन में दर्द रहने पर कोरोना का जांच जरुर करवाएं और जहां पर विभिन्न जिलों से लोग एक जगह इकट्ठा हो रहे हैं वहां पर अधिक से अधिक सावधानी बरते।