9 साल का इंतजार होगा खत्म;10.82 करोड़ रुपए से बनेगा एप्रोच रोड,टेंडर प्रकिया शुरू
पटना।मुजफ्फरपुर।बूढ़ी गंडक नदी पर शहर में निर्माणाधीन चंदवारा घाट पुल जल्द चालू हाेने के आसार है। पुल के दाेनाें छाेर पर एप्राेच रोड के निर्माण के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने टेंडर प्रकिया शुरू कर दी है। पुल के दोनों छोर पर 650-650 मीटर लंबे एप्राेच रोड के निर्माण पर 10 कराेड़ 82 लाख लागत आएगी। उसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। एजेंसी को तीन माह में काम पूरा करना होगा।
15 जनवरी को पटना में पुल निर्माण निगम के मुख्यालय में प्री बिड की बैठक हाेगी। 24 जनवरी काे टेंडर फाइनल होगा। अप्रैल के अंत तक एप्राेच रोड बन कर तैयार हाेने की उम्मीद है। एप्राेच रोड बनाने वाली एजेंसी काे ही इसके मेंटेनेंस व सुरक्षा की जिम्मेवारी साैंपी जाएगी।
डॉ. जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के पास 5 वर्ष से पुल बनकर तैयार है
चंदवारा के डॉ. जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के पास 5 वर्ष से पुल बनकर तैयार है। लेकिन, एप्राेच रोड नहीं बन पाने के कारण इस पुल का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। यह परियाेजना 8 साल से अधर में लटकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुल का शिलान्यास वर्ष 2014-15 में किया था। करीब 45 करोड़ की पुल परियोजना को 2017-18 में ही पूरा कर लिया जाना था।
चंदवारा पुल के बनने से शहर के पूर्वी इलाके के लोग एनएच-57 से आसानी से जुड़ जाते। दरभंगा की 10 से 15 किमी की दूरी कम हो जाएगी। वहीं, अखाड़ाघाट पुल का ट्रैफिक लाेड भी कम होगा।