Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

विद्युत अभियंता ने किया निरीक्षण,सकरी-हसनपुर रेलखंड पर जल्द शुरू होगा इलेक्ट्रिक रेल इंजन

समस्तीपुर।दरभँगा।सकरि-हसनपुर रेलखंड पर बिरौल होते हुए हरनगर तक विद्युत इंजन युक्त ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू होने वाला है। इसको लेकर हाजीपुर के प्रमुख विद्युत अभियंता आर के चौधरी ने शनिवार को बिरौल से हरनगर तक संवेदक द्वारा किए गए विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रमुख अभियंता के साथ आए अन्य अभियंताओं ने ओ.एच.ई यान से 7.7 किमी तक जगह-जगह रुक-कर विद्युतीकरण कार्य का गहन निरीक्षण किया।

 

 

इस क्रम में प्रमुख विद्युत अभियंता चौधरी ने विद्युत पोल, तार, अर्थिंग के अलावा एलसी गेट के निकट किए गए विद्युतीकरण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण कर वापस बिरौल से हाजीपुर लौटने के क्रम में उन्होंने पत्रकार को बताया कि बिरौल से हरनगर तक किए गए विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में जहां कुछ कमी है उसे जल्द ठीक करने का निर्देश संवेदक को दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त रेलखंड पर जल्द ही विद्युत इंजन से ट्रेन परिचालन शुरू होने की संभावना है।

 

इससे पूर्व प्रमुख विद्युत अभियंता आर के चौधरी ने बिरौल और हरनगर स्टेशन परिसर और कार्यालय के विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रमुख अभियंता के साथ मुख्य विद्युत अभियंता निर्माण प्रेम प्रकाश शर्मा, उप मुख्य विद्युत अभियंता अमीत कुमार, सिनियर सेक्शन निर्माण विभाग के राजेश कुमार राज, सहायक विद्युत अभियंता निर्माण जक्की अनवर, संवेदक रामानुज सिंह, सहायक मंडल विद्युत अभियंता पंकज कुमार सहित कई रेल विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!