“बरौनी-समस्तीपुर रेल खंड पर युवक का मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस
बरौनी-समस्तीपुर रेल खंड पर अज्ञात युवक का शव मिला है।बछवाड़ा थाना क्षेत्र मे शव मिलने से हरकंप मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है। घटनास्थल के पास से तांबा का तार और पिलाश मिला है।
चौकीदार अशोक पासवान ने बताया कि स्थानीय लोगों ने राजापुर गांव के पास रेलवे लाइन पर शव मिलने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
वहीं, बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणोंं का खुलासा हो पाएगा। शव की शिनाख्त की कोशिश जारी है।