दलसिंहसराय;अयोध्या से आये अक्षत लेकर राम भक्तों ने निकाली कलश यात्रा
दलसिंहसराय।विद्यापतिनगर । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आएं पूजित अक्षत कलश को सिर पर धारण कर रामभक्तों ने सोमवार को अक्षत पूजित कलश यात्रा निकाली। यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य संगठनों के स्वयंसेवक व कार्यकर्ता शामिल रहे। लोगाें में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष उत्साह दिखा। प्रखंड के मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर से कलश के पूजन के उपरांत अक्षत कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों ने अक्षत कलश को सिर पर धारण किया।
यात्रा मऊ लंगड़ा ढाला से बाबा भंडारी मंदिर शेरपुर आदि से होते हुए अक्षत कलश अन्य ग्राम पंचायतों में भेजा गया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने श्रीराम की ध्वजा फहराकर यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया के 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व श्री रामलला के दर्शन का न्योता पूजित अक्षत पत्रक चित्र के माध्यम से प्रत्येक परिवार तक पहुंचाया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद के ज़िलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि सभी लोग श्रीराम मंदिर में रामभजन हनुमान चालीसा का पाठ करें। विहीप ज़िला संरक्षक राजकुमार दत्ता ने कहा कि आरएसएस के स्वयंसेवक, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आदि संगठनों के कार्यकर्ता हर घर तक श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा का संदेश पहुंचा रहे हैं। जिसमें अक्षत कलश के दर्शन,उसकी पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। उधर अक्षत कलश से बंधे कलावे को छूकर भक्त प्रभु राम के प्रति अपना नमन प्रस्तुत कर रहे थे।
लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त राम भक्तों को आमंत्रित करने के लिए भेजे गए अक्षत कलश यात्रा जुलूस का लोगों ने विभिन्न जगहों पर स्वागत किया गया। श्रीराम के जयकारे के बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ संस्था की ओर से पूजित अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष- अमित जायसवाल, महामंत्री संतोष कुमार सिंह,कार्यक्रम प्रखंड सहसंयोजक रजनीश झा,केशव मिश्रा, केशव झा, प्रवीण सिंह, गोपाल कुमार, जयकांत द्विवेदी, सुमित कुमार, बिपिन झा, मनोज सिंह, शिवम सिंह आदि मौजूद रहे।