दलसिंहसराय;हजरतपुर की टीम ने चैंपियंस लीग क्रिकेट कप पर जमाया कब्जा
दलसिंहसराय।विघापतिनगर । प्रखंड के हरपुर बोचहा रेलवे मैदान में खेले जा रहे हैं चैंपियंस लीग क्रिकेट कप प्रतियोगिता सीजन-10 के फाइनल मुकाबले में हजरतपुर की टीम ने शंकर चौक को 3 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। सोमवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शंकर चौक की टीम 141 रन बना कर ऑल ऑउट हो गई।
शंकर चौक की ओर से सरफराज बाहुबली ने 27,अंशु मिश्रा ने 28 व आनर्स ने 37रनों का योगदान दिया। जबाबी पारी खेलने उतरी हजरतपुर की टीम ने महज़ 14 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। हजरतपुर टीम की ओर से सोनू 20 गेंद में ताबड़तोड़ 46 रन व रवीश ने 28 रनों का योगदान दिया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट विजेता टीम के अमन को दिया गया व मैन ऑफ द मैच सोनू को दिया गया। विजेता टीम को मुखिया प्रेमशंकर सिंह ने 30 हजार नगद पुरस्कार राशि व शील्ड प्रदान कर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं जदयू नेता प्रो. संजीव कुमार सिंह ने उपविजेता टीम को 10 हजार नगद राशि व उपविजेता ट्राफी प्रदान किया।
मुखिया प्रेमशंकर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल से सामाजिक सद्भाव व समरसता को बढ़ावा मिलता है। खेल में हार जीत लगा रहता है। खेल सामाजिक विकास में सहायक है। उन्होंने इस तरह के सफल कार्यक्रम के लिए आयोजक समिति को धन्यवाद दिया। मौके पर निर्णायक अजित सिंह, सोनू चौधरी, आयोजक मनोरंजन सिंह, अनिकेत सिंह, सूरज चौहान, अंकित चौहान आदि सैकड़ों खेल प्रेमियों की मौजूदगी रहीं।